21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singhbhum : बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में चंदन इलेवन, मैनचेस्टर इलेवन साकची और लीवरपुल ए जमशेदपुर ने जीते मैच

मैन ऑफ द मैच चंदन इलेवन के अर्जुन व लीवरपुल के रवींद्र को मिला

घाटशिला. मऊभंडार में खेली जा रही 30वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को खेले गये मैचों में चंदन इलेवन जमशेदपुर, मैनचेस्टर इलेवन साकची और लीवरपुल ए जमशेदपुर ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया. चंदन इलेवन का मुकाबला जेबीसी जेम्को से हुआ. चंदन की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण किया. जेबीसी की टीम ने 10 ओवर में 8 विकेट पर 118 रन बनाये. आनंद 5 छक्कों पर 31 और रितिक दो छक्के और एक चौके की मदद से 21 रन बनाकर नाबाद रहे. देवेंद्र और मुन्ना ने 2-2 विकेट लिए. चंदन इलेवन ने 9.1 ओवर में 5 विकेट पर 120 रन बनाकर 5 विकेट से मैच जीत लिया. अर्जुन 5 छक्के और 3 चौकों की मदद से 48 रन बनाकर नाबाद रहे. विशाल 2 छक्के और 2 चौकों की मदद से 21 रन बनाये. मनोहर 2 और कृष्णा ने 1 विकेट लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार चंदन इलेवन के अर्जुन को मिला. मैनचेस्टर का मुकाबला एनसीसी इलेवन से हुआ. टॉस मैनचेस्टर की टीम ने जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण किया. एनसीसी की टीम ने 8 विकेट खोकर 132 रन बनाये. आरजू ने 4 छक्के की मदद से 34 और तारिक 4 छक्के की मदद से 32 रन बनाये. सोनू और भावेश ने 2-2 विकेट लिया. मैनचेस्टर की टीम 9.1 ओवर में 3 विकेट पर 133 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया. भावेश 5 छक्के और 3 चौकों की मदद से 46 रन बनाकर नाबाद रहे. अभिषेक 44 रन बनाकर नाबाद रहे. शहवाज 2 और रफत ने एक विकेट लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मैनचेस्टर के भावेश को मिला. लीवरपुल का मुकाबला डीबीएन ब्रदर्स से हुआ. टॉस डीबीएन ने जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण किया. मानचेस्टर की टीम ने 6 विकेट खोकर 146 रन बनाया. रवींद्र 3 छक्के और तीन चौकों की मदद से 33 और दिलीप 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 27 रन बनाये. अमित 3 और डोबो ने 1 विकेट लिया. डीबीएन की टीम 9 विकेट पर 89 रन बनाकर मैच 55 रनों से हार गयी. मानिक 31 और प्रशांत ने 28 रन बनाये. लाला 3 और मोहंती ने 1 विकेट लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लीवरपुल के रवींद्र को मिला. आज के मैच: आइसीसी इलेवन मऊभंडार और स्पोर्टिंग क्लब चाकुलिया तथा वीबी इलेवन घाटशिला और बहरागोड़ा किंग्स के बीच खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें