रांची. स्वामी सदानंद जी महाराज गुरुवार को श्री कृष्ण प्रणामी मंगल राधिका सदगुरु अपना घर आश्रम, पुंदाग पहुंचे. वहां भक्तों ने उनका स्वागत किया. स्वामी सदानंद जी महाराज ने कहा कि गीता में वर्णित श्लोक जीवन को सफल बनाने में काम करते हैं. अर्जुन को गीता का ज्ञान देकर भगवान कृष्ण ने कर्म योग को समझाया. उन्होंने कहा कि वेद उपनिषद का सार गीता है. गीता के ज्ञान में धर्म के सभी मार्ग समाहित हैं, जिस पर चलकर मनुष्य मोक्ष की प्राप्ति कर सकता है. वेदव्यास जी द्वारा रचित गीता में 18 अध्याय 700 श्लोक हैं. श्रीमद्भागवत गीता को हिंदू धर्म का सर्वश्रेष्ठ ग्रंथ माना गया है. इसमें किसी धर्म अथवा जाति विशेष को लेकर वर्णन नहीं है, इसलिए यह सार्वभौम है.
ये थे उपस्थित
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, निर्मल जालान, मनोज कुमार चौधरी, पूरणमल सर्राफ, अरविंद अग्रवाल, ओमप्रकाश सरावगी, नंदकिशोर चौधरी, विशाल जालान, मनीष जालान, सज्जन पाडिया, शिव भगवान अग्रवाल, पवन पोद्दार, ज्ञान प्रकाश शर्मा, गोविंद अग्रवाल, चंद्रदीप साहू, धीरज कुमार गुप्ता, परमेश्वर साहू, महेश वर्मा, विधा देवी अग्रवाल, बिमला जालान, शोभा जालान, सुनीता अग्रवाल, बबीता गुप्ता, उर्मिला पाडिया, अमिता जालान, शारदा पोद्दार, ललिता पोद्दार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है