15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर: जमीन कारोबारी की हत्या में एक और गिरफ्तार

patna news:दानापुर. थाना क्षेत्र के नया टोला सगुना में 28 नवंबर को जमीन कारोबारी पारस राय की हत्या के एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक मोबाइल बरामद किया गया है.

दानापुर. थाना क्षेत्र के नया टोला सगुना में 28 नवंबर को जमीन कारोबारी पारस राय की हत्या के एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक मोबाइल बरामद किया गया है. गिरफ्तार अजीत कुमार शिवपुरी शास्त्रीनगर का निवासी है. जबकि मुख्य शूटर समेत मुख्य सरगना फरार हैं. बताया जाता है कि पूर्व सांसद स्व राम अवतार शास्त्री के चचेरे भतीजे ललित राय व पारस राय के बीच जमीन का विवाद चल रहा था.

एएसपी भानू प्रताप सिंह ने गुरुवार को थाना में पत्रकारों को बताया कि पिछले 28 नवंबर को थाने के नया टोला सगुना निवासी व जमीन कारोबारी पारस राय की बाइक सवार पांच शूटरों ने घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक के पुत्र प्रमोद कुमार ने अपने सगे चाचा, चाची, चचेरे भाई, भाभी समेत 9 लोगों को नामजद समेत अज्ञात पर मामला दर्ज कराया था.

एएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज व वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर पुलिस टीम ने बुधवार रात छापेमारी कर शिवपुरी निवासी अजीत कुमार को गिरफ्तार किया है.

एएसपी ने बताया कि इस हत्या मामले में पूर्व में शूटर राष्ट्र कुमार कंडाप थाना गौरीचक व कुंदन कुमार विशुनपुर पकड़ी थाना बेऊर निवासी व साजिशकर्ता ललित राय नया टोला सगुना निवासी को जेल भेजा जा चुका है. फरार शूटर व मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी टीम छापेमारी कर रही है और फरार आरोपी के खिलाफ कोर्ट से कुर्की जब्ती के लिए आवेदन दिया गया है.

मसौढ़ी में स्कॉर्पियो से शराब बरामद, चार युवक गिरफ्तार

मसौढ़ी. तारेगना रेलवे गुमटी के पास बुधवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक स्काॅर्पियो से 180 मिली विदेशी शराब और डेढ़ लीटर देशी शराब बरामद की.

पुलिस ने मौके से स्काॅर्पियो पर सवार चार युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया. इसी दौरान पुलिस ने दो बाइक पर सवार तीन पियक्कड़ों को भी गिरफ्तार कर लिया. साथ ही विभिन्न वाहनों के चालकों से 58 हजार रुपये बतौर जुर्माना वसूला. इधर पुलिस ने गिरफ्तार सातों आरोपितों को गुरुवार को जेल भेज दिया.

स्काॅर्पियो सवार चारों युवक नालंदा के नूरसराय थाना के शाहपुर निवासी मनीष कुमार, किश्मीरीचक निवासी मनीष कुमार, मुकेश कुमार एवं सौरभ कुमार मसौढ़ी थाना के चरमा गांव में एक बरात में शामिल होने जा रहे थे.

बाद में पुलिस ने धनरूआ के सांडा निवासी रंजन कुमार व जहानाबाद के घोसी थाना के छोटकी मठ निवासी ओमप्रकाश कुमार एवं जहानाबाद के पाली थाना के तेतरिया निवासी अनिललाल श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें