Dhanbad News : जाम से मुक्ति के लिए एनएचएआइ ने निरसा से अतिक्रमण हटाने को लिए कवायद तेज कर दी है. इसको लेकर मुनादी की गयी है. मुनादी कर सर्विस लेन के दुकानदारों को हिदायत दी गयी है कि वे हरहाल में 15 दिसंबर तक हाइवे की जमीन पर से अतिक्रमण हटा दे. इसको लेकर एनएच के कंसल्टेंट एसए इंफ्रा के अधिकारी लालमुनी प्रसाद सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने निरसा से लेकर खुदिया फाटक तक निरीक्षण किया. इस दौरान जहां जमीन पर अतिक्रमण पाया गया, उसे हरहाल में हटा लेने का आदेश दिया गया. कहा कि यदि 15 तक लोग स्वत: दुकान नहीं हटायेंगे, तो प्रशासन बलपूर्वक हटायेगा.
एसडीओ ने अंचलाधिकारी के साथ की बैठक, दिये कई दिशा-निर्देश
एसडीओ राजेश कुमार निरसा प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे. उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर तक निरसा से अतिक्रमण मुक्त करवाना है. इस दौरान उन्होंने प्रस्तावित एलिवेटेड फ्लाइओवर की भी जानकारी ली. प्रस्तावित एलिवेटेड फ्लाइओवर निरसा के हाथबाड़ी से खुदिया फाटक तक बनेगा. इसमें कितने लोगों की जमीन जायेगी, उन्हें नोटिस देने, मुआवजा, जमीन खाली करने सहित कई विषयों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. तत्काल निरसा से जाम को मुक्त करने के लिए भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. कहा कि उपायुक्त माधवी मिश्रा के आदेश है कि एनएच की सर्विस लेन को पूरी तरीके से खाली करवाया जायेगा.बैठक में सीओ रमेश रविदास, बीडीओ इंद्रलाल ओहदार आदि थे.
आरा के सांसद ने उठाया निरसा व गोविंदपुर में जाम का मामला
निरसा व गोविंदपुर में लगातार लग रहे जाम की समस्या की गूंजा गुरुवार को देश के संसद में गूंजी. शून्यकाल में भाकपा माले के आरा के सांसद सुदामा प्रसाद ने लोकसभा में उठाया कि धनबाद जिला का निरसा एवं गोविंदपुर में नेशनल हाइवे 19 पर आये दिन जाम लगता रहता है. इसको लेकर हादसे हो रहे हैं, लोगों को परेशानी भी हो रही है. इसलिए इससे मुक्ति के लिए दोनों बाजारों में जल्द से जल्द फ्लाइओवर निर्माण किया जाए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है