-कोर्ट से इश्तेहार लेकर करेंगे कुर्की की कार्रवाई
-कृष्णा देवी ने चार के खिलाफ करायी थी प्राथमिकीमुजफ्फरपुर.
सदर थाना क्षेत्र के पताही हरि में हुई जानकी देवी और उनके बेटे रोहित कुमार की हत्या के मामले में तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. इसमें गोलीबारी करने वाले अमन कुमार, हेमलता कुमारी व विनोद साह शामिल हैं. इसके पूर्व सदर पुलिस ने कोर्ट में वारंट के लिए अर्जी दी थी, जिस पर कोर्ट ने आदेश जारी किया है. वहीं पुलिस टीम लगातार उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. लेकिन, एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.आरोपियों के फरार रहने की स्थिति में पुलिस अब कोर्ट से इश्तेहार लेकर कुर्की की कार्रवाई करेगी. पुलिस नामजद आरोपियों के सभी संभावित लोकेशन पर छापेमारी कर चुकी है. लेकिन, उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. वैशाली जिला स्थित आरोपी के ससुराल में भी बुधवार की रात पुलिस टीम ने छापेमारी की है. पुलिस को आशंका है कि तीनों शातिर चेन्नई अपने रिश्तेदार के यहां भाग गये हैं. पुलिस आरोपियों के मोबाइल का सीडीआर खंगाल रही है. उनके मोबाइल की अंतिम लोकेशन मिलने के बाद पुलिस की अनुसंधान में तेजी आयेगी.
मृतका की गोतनी ने करायी थी प्राथमिकी
पताही हरि गांव में चार दिसंबर की शाम छह बजे जानकी व रोहित की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस घटना पर जानकी की गोतनी कृष्णा के बयान पर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसमें पड़ोसी विनोद साह, अमन, हेमलता व दशरथ साह को नामजद आरोपी बनाया गया था. हत्या के पीछे की वजह यह बतायी गयी थी कि हेमलता व विनोद अपने घर से मादक पदार्थ व शराब का धंधा करते हैं. इस वजह से उनके घर में असामाजिक व आपराधिक प्रवृत्ति के लोग आना-जाना करते हैं. इसका वे लोग विरोध करते थे. इसी के प्रतिशोध में गोलीबारी कर दोनों की हत्या कर दी गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है