-मीनापुर इलाके की है जमीन, रजिस्ट्री में बदल दिया है चौहद्दी- पिटाई की घटना की ऑफिस से लेकर बाहर तक होती रही चर्चा
मुजफ्फरपुर.
रजिस्ट्री ऑफिस में गुरुवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे तब हड़कंप मच गया, जब एक दंपती ने कातिब व ऑफिस के बीच दलाली का काम करने वाले मीनापुर के रहने वाले बिचौलिये की जमकर पिटाई कर दी. ऑफिस के अंदर से पिटाई करते हुए दंपती ने बाहर तक खदेड़-खदेड़ कर पीटा. दोनों ने चप्पल, जूता व लात-घुसे से बिचौलिया की जमकर धुनाई कर दी. कुछ लोगों ने हस्तक्षेप कर पिटाई खा रहे बिचौलिया को बचाया. कई ने इसका वीडियो व फोटो भी अपने मोबाइल में कैद कर लिया है. बताया जाता है कि ऑफिस के भी सीसीटीवी में घटनाक्रम का फुटेज कैद हो गया है. दंपती का कहना था कि चार दिसंबर को उसने पड़ोसी के हाथों जमीन की बिक्री की. रजिस्ट्री के दौरान कातिब व बिचौलिया ने आपसी मिलीभगत कर दस्तावेज में चौहद्दी ही बदल दिया. इससे उसके घर की बिक्री हो गयी. जबकि, वह उसी प्लॉट में पीछे से बिक्री करने के लिए पहुंचा था. मामले की गंभीरता को देखते हुए डिस्ट्रिक्ट सब रजिस्ट्रार ने जांच करायी. तब मामला सत्य पाया गया. फिलहाल, रजिस्ट्री के दस्तावेज को रोक कर रखा गया है. लेकिन, गुरुवार को इसी सिलसिले में रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचे दंपती के सामने उक्त बिचौलिया पड़ गया. इसके बाद बिना कुछ सोचे-समझे पीड़ित दंपती ने बिचौलिया की जमकर धुनाई कर दी. मामला मीनापुर प्रखंड क्षेत्र का बताया जा रहा है. दूसरी तरफ, शहर से सटे परमानंदपुर इलाके में दो डिसमिल के बदले 44 डिसमिल जमीन की फर्जी तरीके से करा ली गयी रजिस्ट्री के मामले में भी रजिस्ट्री ऑफिस आंतरिक जांच रिपोर्ट तैयार करने के बाद रजिस्ट्री के दस्तावेज तैयार करने वाले कातिब के साथ खरीदारों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराने की कवायद में जुट गया है. प्राथमिकी से पूर्व आवश्यक सभी दस्तावेज तैयार किये जा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है