21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदुओं पर हमले के खिलाफ बंगाल में आक्रोश

बांग्लादेश में बंगाली हिंदू नागरिकों पर हो रहे हमले व अत्याचार के विरुद्ध तारासुंदरी पार्क से निकला जुलूस कलाकार स्ट्रीट, बांसतला रोड होते हुए काली कृष्णटैगोर स्ट्रीट और रवींद्र सारणी के संगम स्थल पहुंचा और वहां मानव बंधन बनाकर ज़ोरदार प्रतिवाद किया गया.

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले के खिलाफ बड़ाबाजार में निकाला जुलूस कोलकाता. बांग्लादेश में बंगाली हिंदू नागरिकों पर हो रहे हमले व अत्याचार के विरुद्ध तारासुंदरी पार्क से निकला जुलूस कलाकार स्ट्रीट, बांसतला रोड होते हुए काली कृष्णटैगोर स्ट्रीट और रवींद्र सारणी के संगम स्थल पहुंचा और वहां मानव बंधन बनाकर ज़ोरदार प्रतिवाद किया गया. जुलूस में सायंतन बसु, राजू बनर्जी, चंद्रशेखर बासोतिया समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग शामिल थे. जुलूस का आयोजन सेल्यूट तिरंगा के संयोजक पंकज सिंघानिया के नेतृत्व में किया गया. यह जानकारी भाजपा नेता भोला प्रसाद सोनकर ने दी. बंगाली हिंदू सुरक्षा समिति ने निकाली रैली खड़गपुर . बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार और चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के खिलाफ बंगाली हिंदू सुरक्षा समिति (खड़गपुर नगर) की ओर से रैली निकाली गयी. यह रैली खड़गपुर शहर के कौशल्या मोड़ इलाके से निकली और इंदा के कमला केबिन इलाके में जाकर खत्म हुई. रैली में शामिल हुए लोगो और साधु-संतों का कहना है कि बांग्लादेश में 11 से ज्यादा मंदिरों को तोड़ दिया गया. वहां काप्रशासन, सेना और सरकार उपद्रवियों को समर्थन और सुरक्षा दे रहे हैं. बांग्लादेश उग्रवादी और कट्टरपंथी के हाथों में चला गया है. बांग्लादेश में हमारे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया गया, जो हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे. पड़ोसी देश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ कट्टरपंथियों का अत्याचार नहीं रुका, तो हमारा आंदोलन और तेज होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें