संवाददाता, कोलकाता
बांग्लादेश के एक प्रतिनिधिमंडल के 16 दिसंबर को भारतीय थल सेना के पूर्वी कमान द्वारा यहां आयोजित किये जाने वाले विजय दिवस समारोह में शामिल होने की संभावना है. हालांकि प्रतिनिधिमंडल में कितने सदस्य होंगे, यह अभी स्पष्ट नहीं है. रक्षा सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. 16 दिसंबर, 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारतीय सशस्त्र बलों की ऐतिहासिक जीत की याद में हर साल ‘विजय दिवस’ मनाया जाता है.
पूर्वी पाकिस्तान में पाकिस्तानी शासन का विरोध करने वाले गुरिल्ला प्रतिरोध बल का हिस्सा रहे मुक्ति योद्धा और बांग्लादेश सशस्त्र बलों के सेवारत अधिकारियों का एक बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल हर साल कोलकाता में भारतीय सेना की पूर्वी कमान द्वारा आयोजित विजय दिवस समारोह में शामिल होता है. सेना की पूर्वी कमान 1971 के युद्ध में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सशस्त्र बलों की ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष्य में विजय दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित करेगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
पूर्वी कमान मुख्यालय के एमजीजीएस मेजर जनरल मोहित सेठ ने हाल में कहा था कि 16 दिसंबर को फोर्ट विलियम में विजय स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी. उन्होंने कहा था कि 1971 के युद्ध में भाग लेने वाले पूर्व सैनिक भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. बांग्लादेश में पिछले कई महीनों से अशांति का माहौल है और पांच अगस्त को शेख हसीना की अवामी लीग सरकार को अपदस्थ किये जाने के बाद से हिंदुओं पर 200 से अधिक हमले हो चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है