13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DhanbadNews: एक साथ पूरी तरह बंद नहीं होगा नया बाजार फ्लाइओवर

मरम्मत के लिए नया बाजार फ्लाइओवर को एक साथ पूरी तरह बंद नहीं किया जायेगा. सड़क के एक भाग को ही एक बार में बंद किया जायेगा. साथ ही वैकल्पिक मार्ग पर भी वन-वे व्यवस्था की तैयारी चल रही है.

धनबाद.

मरम्मत के लिए नया बाजार फ्लाइओवर को एक साथ पूरी तरह बंद नहीं किया जायेगा. सड़क के एक भाग को ही एक बार में बंद किया जायेगा. साथ ही वैकल्पिक मार्ग पर भी वन-वे व्यवस्था की तैयारी चल रही है. मरम्मत के लिए कब से पुल पर आवागमन बंद होगा. इसकी तिथि अभी तय नहीं हुई है. सूत्रों के अनुसार ट्रैफिक लोड को देखते हुए जिला प्रशासन एक बार में पूरी तरह से फ्लाइओवर पर ट्रैफिक बंद करने के पक्ष में नहीं है. वैकल्पिक मार्ग भी ऐसा नहीं है कि दोनों तरफ के वाहनों को एक साथ चलाया जा सके. इसलिए मरम्मत कार्य के लिए शहर में वन-वे ट्रैफिक प्लान तैयार किया जा रहा है. ट्रैफिक डीएसपी को प्लान तैयार करने को कहा गया है.

हर पहलू को जांच रही टीम

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा के नेतृत्व में एक टीम ने नया बाजार से धनसार चौक तक सड़क का निरीक्षण किया. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि बैंक मोड़ फ्लाइओवर की मरम्मत के लिए फ्लाइओवर से गुजरने वाले वाहनों का आवागमन बंद किया जाएगा. इसके लिए वैकल्पिक मार्ग के तौर पर आज अधिकारियों की टीम के साथ सड़क का निरीक्षण किया गया. टीम ने नया बाजार से बैंक मोड़, बैंक मोड़ से धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर वाले मार्ग, बरमसिया मोड़, डेमियन सोशल वेलफेयर मोड़ तक मार्ग का निरीक्षण किया. वहां से पुनः टीम ने मनईटांड़ होते हुए हावड़ा मोटर तथा हावड़ा मोटर चौराहे से शक्ति पथ होते हुए धनसार चौक तक वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण किया. इस क्रम में वैकल्पिक मार्ग पर वाहनों के सुगम आवागमन के लिए विचार-विमर्श किया गया. निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, धनबाद के अंचल अधिकारी शशिकांत सिंकर, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद, सहायक अभियंता ओम प्रकाश, कनीय अभियंता नसीम अख्तर, नगर निगम के सिटी मैनेजर विशाल कुमार सिन्हा, फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार तथा संवेदक संजय गोटीवाले आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें