Bokaro News : बोकारो जिला दुकानदार संघ ने एसडीओ-चास से बोकारो इस्पात संयंत्र की ओर से चलाये जा रहे अतिक्रमण अभियान को रोकने के लिए आदेश निर्गत करने व स्थायीकरण की दिशा में स्ट्रीट वेंडिंग एक्ट-2009 के तहत उचित पहल की मांग की है. संघ की बैठक सिटी सेंटर सेक्टर चार में गुरुवार को हुई. बैठक में सिटी सेंटर सेक्टर चार सहित विभिन्न सेक्टरों से दर्जनों फुटपाथ दुकानदारों का जुटान हुआ. बीएसएल के अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध में सिटी सेंटर की सभी फुटपाथ दुकानें बंद रहीं. फुटपाथ दुकानदारों ने बाजार के बीच बैठक कर रणनीति बनायी.
फुटपाथ दुकानों को स्थायी करने का दिया गया था आश्वासन :
बैठक में वक्ताओं ने कहा : पिछले 50 वर्षों से फुटपाथ दुकानें चलाकर दुकानदार जीविकोपार्जन कर रहे हैं. शहर को सेवा प्रदान कर रहे हैं. लेकिन, बीएसएल अपनी ही संपदा न्यायालय से बेदखली आदेश पारित कर अफरातफरी का माहौल पैदा करते हुए दुकानों को जबरन तोड़ देता है. 25.03.2015 को संघ के आग्रह पर तत्कालीन उपायुक्त बोकारो के आदेशानुसार तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी-चास, बोकारो संघ के पदाधिकारी व बीएसएल के पदाधिकारी के बीच त्रिपक्षीय लिखित वार्ता की गयी. वार्ता में फुटपाथ दुकानों को प्रबंधन के नियमानुसार स्थायी करने का आश्वासन दिया गया था.सेल के नियमों का पालन करते हुए रेवेन्यू देने के लिए हैं तैयार :
संघ बीएसएल से लोकतांत्रिक ढंग से मांग करता है कि स्ट्रीट वेंडिंग एक्ट-2009 के तहत फुटपाथ दुकानों को स्थायी किया जाए. फुटपाथ दुकानदार सेल के सभी उचित नियमों का पालन करते हुए उचित रेवेन्यू देने के लिए तैयार हैं. यदि फुटपाथ दुकानों से कहीं जनहित में परेशानी है तो दुकानदार अन्यत्र वेंडिंग मार्केट में जाने के लिए तैयार हैं. कहा : सर्वोच्च न्यायालय ने भी एक ऐतिहासिक फैसले में कहा है कि शहरी क्षेत्र के फुटपाथ दुकानों को स्थायी किये बिना कोई भी अथॉरिटी उसे बेदखल नहीं कर सकती है.सर्वोच्च न्यायालय में अवमानना याचिका दर्ज सजा दिलवाई जायेगी : महासंघ
बोकारो. गुरुवार को सिटी सेंटर सेक्टर चार में सेल नगर प्रशासन विभाग बोकारो के अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ झुग्गी-झोंपड़ीवासी सह फुटपाथ दुकानदार महासंघ ने दुकानदारों के साथ बैठक की. महासंघ ने सेल की बुलडोजर कार्रवाई की कड़ी निंदा की. महासंघ के संरक्षक कुमार राकेश ने कहा : सेल प्रबंधन की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बुलडोजर कार्रवाई सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन है. यह पथ विक्रेता अधिनियम-2014 का भी उल्लंघन है. सर्वोच्च न्यायालय में अवमानना याचिका दर्ज कराकर सेल अधिकारियों को सजा दिलवायी जायेगी. महासंघ के अध्यक्ष गोविंद जायसवाल ने कहा : अब दुकानदार कानूनी लड़ाई लड़ कर प्रबंधन को कड़ा जवाब देंगे. बैठक में प्रीति कुमारी, दिलीप ठाकुर, श्रीराम गोराई, विरंची नारायण कुशवाहा, राजकुमार सिंह, विश्वनाथ प्रसाद, मंटू कुमार, अजय कुमार, बालेश्वर महतो, अनवर, शुभम वर्णवाल, याक़ूब अली, सृष्टि कुमारी, लुकमान, अभिषेक कुमार, मुकेश कुमार, कुंदन कुमार, संगम कुमार, गोपाल ठाकुर, भोला गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है