26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिन्मय कृष्ण दास की जमानत पर सुनवाई में तेजी लाने के लिए एक और याचिका दायर

हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास के वकील ने गुरुवार को बांग्लादेश की एक अदालत में एक नयी याचिका दायर कर राजद्रोह के मामले में गिरफ्तार हिंदू संत की जमानत याचिका पर सुनवाई में तेजी लाये जाने का अनुरोध किया.

ढाका. हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास के वकील ने गुरुवार को बांग्लादेश की एक अदालत में एक नयी याचिका दायर कर राजद्रोह के मामले में गिरफ्तार हिंदू संत की जमानत याचिका पर सुनवाई में तेजी लाये जाने का अनुरोध किया. इससे एक दिन पहले अदालत ने वकील की इसी तरह की याचिकाओं को खारिज कर दिया था और कहा था कि उनके पास हिंदू संत की ओर से वकालतनाम (पावर ऑफ अटॉर्नी) नहीं है. समाचार पोर्टल ‘बीडीन्यूज24 डॉट कॉम’ की खबर के अनुसार, वकील रवींद्र घोष ने एक बार फिर जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए चटगांव मेट्रोपोलिटन सत्र न्यायाधीश सैफुल इस्लाम के समक्ष याचिका दायर की. पोर्टल ने वकील के हवाले से कहा: मैं कल भी आया था. दुर्भाग्य से, कल सुनवाई नहीं हो पायी. आज (न्यायाधीश ने याचिका) स्वीकार कर ली. वह मेरी बात सुनेंगे.

चटगांव जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नाजिम ने कहा कि घोष इस मामले में ‘कानूनी ढंग से’ आगे बढ़ेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें