कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के विष्णुपुर थाना क्षेत्र के पैलान इलाके में एक युवक ने खुद को गोली मार ली. घटना बुधवार रात की है. मृतक की शिनाख्त पार्थ सेन (38) के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके मृत होने की पुष्टि हुई. पुलिस ने पिस्तौल को जब्त किया है. सूत्रों के अनुसार, मृतक की पत्नी का दावा है कि कुछ दिनों पहले युवक ने उसे बताया था कि सड़क के किनारे उसे एक पिस्तौल मिला है. बार-बार मना करने के बावजूद वह पिस्तौल को अपने ही घर में रखा. उसका दावा है कि बुधवार की रात को युवक नशे की हालत में घर आया था. उसके बाद अचानक उसने अपने को गोली मार ली. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है