Bihar News: बिहार में अब कहीं भी किसी भी जगह पर आग लगेगी तो महज डेढ़ मिनट में अग्निशमन की गाड़ी पहुंच जायेगी. इसके लिए बिहार अग्निशमन विभाग ने हाइटेक अपग्रेड कमांड कंट्रोल रूम बनाया है, जो जल्द ही फंक्शनल कर दिया जायेगा. कंट्रोल रूम में लगभग 11 कर्मी तैनात रहेंगे. निगरानी राज्य अग्निशमन पदाधिकारी आइपीएस राकेश कुमार करेंगे.
बीते 30 अगस्त 2024 को होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज की डीजी शोभा ओहटकर ने इसका उद्घाटन किया था. इसके बाद इस कंट्रोल रूम के अंदर डेस्कटॉप, एलइडी स्क्रीन, टीवी और आधुनिक मशीन लगायी गयी हैं. एलइडी स्क्रीन पर राज्य के 106 जगहों की लाइव लोकेशन की जानकारी एक साथ मिलेगी. मालूम हो कि पिछले दिनों राज्य अग्निशमन के पदाधिकारियों ने मुंबई जाकर इसके बारे में जानकारी ली थी.
कॉल आते ही नजदीकी फायर स्टेशन को जायेगा मैसेज
मिली जानकारी के अनुसार अगर कहीं से आग लगने की सूचना मिलती है, तो तुरंत उसका लोकेशन और मैसेज वहां के स्थानीय जिला अग्निशमन कार्यालय के पास चला जायेगा. आग लगने के दौरान कौन सी गाड़ी किस लोकेशन से तुरंत घटनास्थल पर पहुंच सकती है, गाड़ी किस दिशा में जा रही है.
कितना समय घटनास्थल पर पहुंचने में लगा, अगर देरी हुई, तो उसकी क्या वजह रही. ट्रैफिक जाम के कारण किस तरह की चुनौती सामने आयी, इन सब चीजों की मॉनीटरिंग की जायेगी. यहां तक कि सभी को टैब भी मिलेगा, जिससे पदाधिकारी को लोकेशन और स्थिति की जानकारी मिलती रहेगी.
Also Read: केंद्र से बिहार को एक और तोहफा, गंडक नदी पर बनेगा 10 किलोमीटर लंबा पुल, खर्च होंगे 3 हजार करोड़
मौके पर उपस्थित फायरकर्मी देंगे टैब से जानकारी
घटनास्थल पर पहुंचने के बाद फायरकर्मी वहां की स्थिति को तुरंत टैब के जरिये अधिकारियों को देंगे, जिससे वहां कितनी गाड़ियां और किस प्रकार की गाड़ियां भेजनी है, यह जान सकें. बताया गया कि इस सिस्टम से मिनट टू मिनट की इंटरनल जानकारी मिलेगी. कितनी गाड़ियां किस फायर स्टेशन में खड़ी हैं, उसके अनुसार जरूरत पड़ने पर आग लगने की स्थिति में लोकल थाने से को-ऑर्डिनेशन बनाकर सहायता भी उपलब्ध करायी जायेगी.
इसे मुंबई की तर्ज पर बनाया गया है. अब ऑनलाइन कनेक्टविटी के चलते इसकी लाइव जानकारी भी मिलेगी. यहां तक कि आग लगने के वक्त फोन करने वाले पीड़ित शख्स की लोकेशन भी ऑटोमेटिक रूप से विभाग को मिलेगा.