Palamu News: पलामू डीसी शशिरंजन को समाज कल्याण और शिक्षा विकास समिति के निदेशक के नाम से पत्र भेजा गया है. जिसमें स्कूलों में परिचय पत्र बनवाने को लेकर भेजा गया है. जांच के बाद यह पत्र फर्जी पाया गया. इस संबंध में डीसी शशिरंजन ने बताया इस मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि समाज कल्याण एवं शिक्षा विकास समिति के निदेशक केके पटेल का पलामू डीसी के नाम पत्र भेजा गया है.
क्या लिखा है चिट्ठी में ?
इस पत्र में लिखा गया है कि राष्ट्रहित और राज्यहित में झारखंड सरकार द्वारा समस्त कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय सहित सभी स्कूलों में परिचय पत्र बनाया जाना प्रस्तावित है. इसके लिए फोटो खिंचवाने का शुल्क 20 रुपये लिया जाना है. बताया गया कि इसके बन जाने से छात्र-छात्राओं को आधार कार्ड, खाता खोलने और अन्य कार्यों में सुविधा होगी. ताकि सरकार द्वारा दिये जा रहे छात्रवृत्ति का लाभ सीधे मिल सकेगा.
फोटो खिंचवाने के लिए 20 रुपये लेने की कही गई बात
परिचय पत्र कार्ड प्लास्टिक लेमिनेशन और फीता निशुल्क देने का प्रावधान है. लेकिन परिचय पत्र में लगने वाले फोटो खिंचवाने का शुल्क 20 रुपये लिए जाने का प्रावधान है. दिव्यांग छात्र-छात्राओं से फोटो शुल्क नहीं लिया जायेगा. डीसी शशिरंजन ने कहा कि फर्जी पत्र किसके माध्यम से भेजा गया. इसकी जांच के संबंधित व्यू के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
Also Read: Jharkhand Crime News: सरायकेला में एसटीएफ ने गौ तस्करों को पकड़ा, 44 बैल जब्त