Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल को लेकर इस समय सोशल मीडिया पर काफी बज देखने को मिल रहा है. फिल्म हर दिन सफलता के नये आयाम गढ़ रही है. 5 दिसंबर को मूवी रिलीज हुई थी और अबतक इसने दुनियाभर में 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली. फिल्म का रिव्यू अभी तक कई बड़े सेलेब्स ने की. अब देसी सुपरहीरो शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना ने फिल्म का रिव्यू किया है. चलिए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा.
मुकेश खन्ना ने पुष्पा 2 का किया रिव्यू
एक्टर मुकेश खन्ना अपने यूट्यूब चैनल भीष्म इंटरनेशनल पर पुष्पा 2 को लेकर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, ”एक फिल्म सिर्फ पैसों से नहीं बनती. इसके लिए आपको प्लानिंग करनी होती है और हर पुष्पा में लगाया गया हर एक रुपया स्क्रीन पर नजर आता है.” फिल्म के ओपनिंग सीन को लेकर उन्होंने कहा, ”बात ये है कि अगर आप लार्चर देन लाइफ कंटेंट पेश करते हैं, तो लोग उसे स्वीकार करते हैं. क्या मनमोहन देसाई ने हमें विश्वास नहीं दिलाया कि अमर अकबर एंटनी में तीन लोगों ने एक ही वक्त में अपनी मां को बल्ड डोनेट किया था. दृढ़ विश्वास हमें तर्क भूला को देता है.”
फिल्म शक्तिमान में इस एक्टर को देखना चाहते हैं मुकेश खन्ना
पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन की परफॉर्मेंस को उन्होंने 10 में से 8-9 रेटिंग दी है. एक्टर कहते हैं, ”मुझे लगता है कि मुझे अल्लू अर्जुन की और फिल्में देखनी होगी. मैं ये भी कहना चाहता हूं कि उनमें शक्तिमान बनने की क्षमता है. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि वह कर रहे हैं या कुछ और. मैं सिर्फ सुझाव दे रहा हूं कि यह उनपर अच्छा लगेगा. उनके पास इसे निभाने के लिए पर्सनालिटी है.”