Bihar Crime News: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. नवादा जिले में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. घटना नवादा जिले के नवीन नगर इलाके में हुई है. जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक की कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के अतौआ गांव के रहने वाले सोनू कुमार के रूप में की गई है.
पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया
मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस और सदर डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं लगा पाई है. हालांकि, पुलिस ने मामले को लेकर कई लोगों से पूछताछ की है. कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है.
इलाके में दहशत का माहौल
घटना के बाद से ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों के अनुसार, इस इलाके में लगातार अपराध बढ़ रहा है. पुलिस प्रशासन को इस पर लगाम लगाने की जरूरत है. बता दें, पुलिस इस मामले में तेजी से कार्रवाई करने में जुट गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई टीमें गठित की हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
ALSO READ: Bihar Police: बेगूसराय में 22 पुलिस अधिकारियों का तबादला, 24 घंटे के भीतर जॉइनिंग के निर्देश