Allu Arjun Net Worth: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को आज संध्या थिएटर में भगदड़ के दौरान एक महिला की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया था. उनकी कोर्ट में पेशी हुई. जहां से पुष्पा 2 स्टार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अल्लू अर्जुन के वकील कार्रवाई के खिलाफ अपील करेंगे और उच्च न्यायालय का रुख करेंगे.
करोड़ों के मालकि हैं अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन, तेलुगु सिनेमा के सबसे पॉपुलर सितारों में से एक हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, अभिनेता की अनुमानित कुल संपत्ति 460 करोड़ है. इसके अलावा उनके पास एक प्राइवेट जेट भी है. पुष्पा 2 स्टार अपने परिवार के साथ बेंगलुरु में एक आलीशान हवेली में रहते हैं. उनके पास हैदराबाद के पॉश जुबली हिल्स में एक आलीशान बंगला भी है, जिसकी कीमत लगभग 100 करोड़ है. साल 2015 में उन्होंने मुंबई में 2BHK अपार्टमेंट खरीदकर अपने रियल एस्टेट पोर्टफोलियो का भी विस्तार किया.
अल्लू अर्जुन का बिजनेस वेंचर्स
एक्टिंग के अलावा अल्लू अर्जुन कई और बिजनेस में भी अपने हाथ आजमा चुके हैं. वह गीता आर्ट्स के सह-मालिक हैं. साल 2022 में उन्होंने हैदराबाद में अल्लू स्टूडियो को लॉन्च किया और इसके बाद जून 2023 में अमीरपेट में एएए सिनेमाज खोला. अल्लू अर्जुन एक रेस्टोरेंट के भी मालिक हैं. वह हैदराबाद के पॉश इलाके जुबली हिल्स में अमेरिकी स्पोर्ट्स बार और रेस्टोरेंट सीरीज बफेलो वाइल्ड विंग्स की फ्रेंचाइजी के मालिक हैं.
अल्लू अर्जुन का कार कलेक्शन है काफी लग्जरी
- बीएमडब्ल्यू एक्स6एम
- जगुआर एक्सजे एल
- हमर एच2
- मर्सिडीज जीएलई 350डी
- वोल्वो एक्ससी90 टी8 एक्सीलेंस
- रेंज रोवर
- वैनिटी वैन
- प्राइवेट जेट