प्रतिनिधि, भवानीपुर . पूर्णिया-टीकापट्टी एसएच 65 पर भवानीपुर एवं धमदाहा थाना की सीमा पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में धमदाहा थानाक्षेत्र अंतर्गत नीरपुर गांव निवासी मो. महीद का पुत्र मो. अमरुल एवं मो. अमरुल की पत्नी आयशा खातून शामिल हैं . भवानीपुर पुलिस द्वारा दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर लाया गया . जहां मौके पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डा. एसके चौधरी, रंजीत कुमार ,शोभा कुमारी मंजू कुमारी द्वारा सभी घायलों का इलाज किया गया . इलाज कर रहे चिकित्सा पदाधिकारी डा. एसके चौधरी ने बताया कि दोनों घायलों की स्थिति काफी गंभीर है . दोनों को पूर्णिया रेफर किया गया है. बताया गया कि बाइक सवार दोनों पति पत्नी अपने घर से भवानीपुर बाजार जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार कार बीआर 01 डीएस 5057 धक्का मारते हुए बगल के घर मे घुस गयी. कार चालक मौके से भाग निकला. घटना की जानकारी मिलते ही भवानीपुर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गयी. इधर, एक अन्य सड़क दुर्घटना में नगर पंचायत के सिंघियान निवासी अम्बिका शर्मा की पत्नी चांदनी देवी को एक टोटो चालक ने पीछे से धक्का मार दिया . टोटो के धक्के से महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला को स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर लाया गया . जहां से पूर्णिया रेफर किया गया. फोटो :–13 पूर्णिया 9,10- घर में घुसा कार एवं घायल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है