11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya महाबोधि मंदिर के आसपास के होटलों व घरों का सत्यापन करायेगी पुलिस, सीसीटीवी कैमरों को अपडेट करने का टास्क

गया एसएसपी आशीष भारती ने बीटीएमसी कार्यालय में की समीक्षा बैठक. उन्होंने कहा कि पुलिस ने महाबोधि मंदिर के आसपास के होटलों व घरों का सत्यापन करायेगी.

बोधगया. Gaya महाबोधि मंदिर परिसर की सुरक्षा- व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने को लेकर एसएसपी आशीष भारती ने शुक्रवार को बीटीएमसी कार्यालय में समीक्षा बैठक की. बैठक में सिटी एसपी प्रेरणा कुमार, बोधगया डीएसपी सौरभ जायसवाल सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक के दौरान एसएसपी ने पूर्व में दिये निर्देशों के अनुपालन की गहन समीक्षा की व महाबोधि मंदिर एवं उसके पूरे परिसर की सुरक्षा-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए कई निर्देश दिये.

बीटीएमसी कार्यालय में की समीक्षा बैठक

एसएसपी ने बाइक मोबाइल यूनिट और क्यूआरटी को और प्रभावी बनाने के साथ ही आसपास के होटल व घरों का सत्यापन करने का निर्देश दिया है. उन्होंने अन्य सुरक्षा उपायों को और भी कारगर बनाने की बिंदुओं पर चर्चा की व उस पर काम करने का निर्देश दिया. बैठक के बाद एसएसपी ने महाबोधि मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्रों का सुरक्षा ऑडिट किया. उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती व आपातकालीन प्रबंधन योजनाओं का गहन निरीक्षण किया.

सीसीटीवी कैमरों को अपडेट करने का टास्क

एसएसपी ने सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का अक्षरशः पालन करने व सुरक्षा कर्मियों को नियमित रूप से मॉक ड्रिल करने, सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत व अपडेट करते रहने के साथ आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों को सुसज्जित और सतर्क रहने का निर्देश दिया है. एसएसपी ने मंदिर की सुरक्षा के साथ-साथ यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत का भी ध्यान रखने का निर्देश सुरक्षाकर्मियों को दिया है. उल्लेखनीय है कि महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में बीसैप व जिला पुलिस के लगभग 300 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है व कुछ दिनों बाद मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ा कर 140 कर दी जायेगी. एसएसपी ने सीसीटीवी कैमरों के नियंत्रण कक्ष का भी जायजा लिया व जरूरी निर्देश दिये.

Also Read: जहानाबाद के DM कार्यालय में ADM और BJP नेता के बीच बकझक, सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर FIR दर्ज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें