बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के दौरान पटना के कुम्हरार स्थित बापू सभागार परीक्षा केंद्र पर माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया. परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया कि प्रश्न पत्र देरी से मिले और प्रक्रिया में लापरवाही बरती गई. गुस्साए अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका लेकर केंद्र से बाहर निकलते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. स्थिति को नियंत्रित करने पहुंचे पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने परीक्षार्थियों को शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन हंगामे के दौरान उन्होंने एक युवक को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद स्थिति और भी उग्र हो गई. जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर 12 हजार से अधिक बच्चों की परीक्षा चल रही थी. एक हॉल में प्रश्न पत्र कम पड़ने पर दूसरे हॉल से लाकर छात्रों को दिए गए. छात्रों को 20 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया गया. हालांकि, कुछ परीक्षार्थी इस बात से असंतुष्ट रहे. परीक्षार्थियों ने सील बंद प्रश्न पत्र नहीं मिलने और प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की. वहीं, कुछ छात्रों ने अधिकारियों पर दुर्व्यवहार और मारपीट के आरोप लगाए. जिलाधिकारी ने कहा कि हंगामे की घटनाओं की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जिन छात्रों ने अनुशासन तोड़ा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा को लेकर विवादों और अनियमितताओं का यह मामला कई सवाल खड़े करता है. क्या परीक्षा प्रक्रिया में सुधार की गुंजाइश है? क्या छात्रों का भरोसा बहाल किया जा सकता है?
BPSC से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Also Read: BPSC 70th Prelims: पेपर लीक का आरोप लगाकर पटना में अभ्यर्थियों का हंगामा, आयोग ने किया इनकार