21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना सोरेन संग बाबा बैद्यनाथ व बासुकिनाथ मंदिर में की पूजा, देखें तस्वीरें

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी कल्पना सोरेन संग बाबा बैद्यनाथ और बासुकिनाथ मंदिर में पूजा कर राज्य के समृद्धि की कामना की. उनके पुश्तैनी पुरोहित ने दोनों को विधिवत पूजा अर्चना कराया.

देवघर : नयी सरकार गठन के बाद पहली बार सीएम हेमंत सोरेन अपनी पत्नी गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के साथ शुक्रवार को बाबा बैद्यनाथ व बाबा बासुकिनाथ मंदिर में विधि विधान से पूजा की. पूजा-अर्चना के बाद जाते-जाते सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि बाबा से राज्य एवं राज्यवासियों के लिए सुख-समृद्धि तथा राज्य के विकास की कामना की है. उन्होंने कहा है कि बाबा के आशीर्वाद से वह झारखंड के लोगों की समृद्धि के लिए काम करेंगे.

Your Paragraph Text 1 11
सीएम हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना सोरेन संग बाबा बैद्यनाथ व बासुकिनाथ मंदिर में की पूजा, देखें तस्वीरें 6

पुश्तैनी पुरोहित झारखंडी मठपति ने दोनों को कराया विधिवत पूजा

शुक्रवार को दोपहर लगभग 1.45 बजे सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी रांची से चार्टर प्लेन से देवघर एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से कड़ी सुरक्षा में वे बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे. सीएम दोपहर 2:02 बजे पहुंचे, लगभग 28 मिनट तक बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. सीएम को वीआइपी गेट से सीधे बाबा मंदिर के मंझलाखंड में ले जाया गया. यहां पर उनके पुश्तैनी पुरोहित झारखंडी मठपति ने दोनों को विधिवत संकल्प कर मंत्रोचारण के साथ बाबा भोले नाथ का षोडशोपचार विधि से पूजा कराया.

Your Paragraph Text 2 10
सीएम हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना सोरेन संग बाबा बैद्यनाथ व बासुकिनाथ मंदिर में की पूजा, देखें तस्वीरें 7

मंदिर प्रशासन ने किया शिवलिंग का मेमेंटो भेंट

हेमंत सोरेन ने बाद में मां पार्वती एवं बगलामुखी मंदिर में पूजा की. पूजा के बाद सीएम को जिला एवं मंदिर प्रशासन की ओर से अंग वस्त्र एवं बनारस से मंगाया गया बाबा मंदिर का शिवलिंग मेमेंटो भेंट किया गया. देवघर में पूजा के बाद लगभग 2:30 बजे सीएम बासुकिनाथ मंदिर में पूजा के लिए निकले. बासुकिनाथ में पूजा के बाद वे लगभग साढ़े पांच बजे देवघर एयरपोर्ट पहुंचे, इसके बाद वे रांची रवाना हुए.

Your Paragraph Text 3 8
सीएम हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना सोरेन संग बाबा बैद्यनाथ व बासुकिनाथ मंदिर में की पूजा, देखें तस्वीरें 8

सरदार पंडा से लिया आशीर्वाद

बाबा मंदिर में पूजा के बाद मंदिर महंत सरदार पंडा श्रीश्री गुलाब नंद ओझा के चरण स्पर्श कर सीएम ने आशीर्वाद लिया. उसके बाद पंडा धर्म रक्षिणी के महामंत्री निर्मला कुमार झा ने सीएम को अंग वस्त्र रुद्राक्ष की माला भेंट कर हर-हर महादेव का नारा लगा उनका स्वागत किया. सीएम हेमंत सोरेन व कल्पना सोरेन के मंदिर पहुंचने के बाद मंदिर प्रशासक सह डीसी तथा अन्य ने वीआइपी गेट पर गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. सीएम के स्वागत में पूरे मंदिर परिसर को भी फूलों से सजाया गया था. पूजा में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए आधे घंटे पहले ही आम भक्तों की इंट्री पर रोक लगा दी गयी थी.

Your Paragraph Text 4 8
सीएम हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना सोरेन संग बाबा बैद्यनाथ व बासुकिनाथ मंदिर में की पूजा, देखें तस्वीरें 9

पंडा धर्म रक्षिणी सभा ने सीएम को सौंपा चार सूत्री मांग- पत्र

इस दौरान सभा की ओर से सीएम को लिखित रूप से चार सूत्री मांग पत्र सौंपा. जिसमें लाखराज जमीन का रेंट फिक्शेशन करने, बाबा मंदिर में किसी तरह की मरम्मत एवं निर्माण सभा एवं सरदार पंडा से मंत्रणा कर विद्धानों से राय लेने के बाद ही कराया जाये, ताकि किसी सनातनियों की आस्था को चोट न पहुंचे एवं कोरिडोर के लिए जिस तरह की उहाफोह कि स्थिति बनी है. इस संबंध में सभा से बात कर ही संबंधित विभाग को निर्देश दिया जाय ताकि सभी का मान सम्मान बना रहे. मौके पर आइजी क्रांति कुमार गड़देशी, डीसी वरीय अधिकारी के अलावा जेएमएम केंद्रीय कमेटी के सदस्य अजय नारायण झा, बाबा झा आदि दर्जनों लोग मौजूद थे.

Your Paragraph Text 19
सीएम हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना सोरेन संग बाबा बैद्यनाथ व बासुकिनाथ मंदिर में की पूजा, देखें तस्वीरें 10

सीएम हेमंत सोरेन आज भोगनाडीह में, करेंगे जनसभा को संबोधित

मुख्यमंत्री सह बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक हेमंत सोरेन आज भोगनाडीह में जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पूर्व वे सिदो, कान्हू, चांद, भैरव, फूलो, झानो र शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन करेंगे. इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. भोगनाडीह स्थित मैदान में जिला प्रशासन की ओर से जगह-जगह बैरिकेडिंग की गयी है. भोगनाडीह पार्क स्थित वीर शहीदों की प्रतिमा परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. वहीं, मुख्यमंत्री जनसभा के पश्चात जिले की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. डीसी हेमंत सती ने बताया कि 24784.550 लाख की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. वहीं विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच 13781.593 लाख की परिसंपत्ति का वितरण करेंगे.

Also Read: Hemant Soren Gift: इन दस्तावेजों का कर लें जुगाड़, सरकार देगी 40000 हजार रुपये, ऐसे भरें ऑनलाइन फॉर्म

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें