कटिहार. व्यवहार न्यायालय परिसर में होने वाले वर्ष के अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. जानकारी देते जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव निशा कुमारी ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर कुल 14 बेंचों का गठन किया गया. इसमें पीठासीन पदाधिकारी व अधिवक्ता सदस्य उपस्थित रहेंगे. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में समनीय प्रवृत्ति के वादों का निबटारा समझौते के आधार पर किया जायेगा. बैंक ऋणवाद बीमा दावा वाद सहित अन्य कई वादों का निबटारा किया जायेगा. मौके पर प्राधिकार के प्रधान सहायक आशीष कुमार झा, विजय शंकर झा, सिंटू कुमार, मुकेश कुमार सहित कई अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है