20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ ललित नारायण मिश्र बने राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय के नये प्रधानाचार्य, महाविद्यालय में खुशी की लहर

प्रधानाचार्य के रूप में वे उसी उर्जा एवं निष्ठा के साथ काम करते रहेंगे

सहरसा बीएन मंडल विश्वविद्यालय के पूर्व वित्त पदाधिकारी एवं अर्थशास्त्र के प्रोफेसर डॉ ललित नारायण मिश्र को राजेंद्र मिश्र काॅलेज का नया प्रधानाचार्य प्रतिनियुक्त किया गया है. कुलपति प्रो डॉ विमलेंदु शेखर झा के आदेश से कुलसचिव ने गुरुवार को उनके नाम का पत्र जारी किया. डॉ मिश्र ने उसी दिन पूर्व प्रधानाचार्य प्रो डॉ अमर नाथ चौधरी से प्रभार हस्तांतरण किया. नव नियुक्त प्रधानाचार्य ने कुलपति प्रो डॉ विमलेंदु शेखर झा के प्रति आभार प्रकट करते कहा कि उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में भी प्रदत्त सभी दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन किया है. प्रधानाचार्य के रूप में वे उसी उर्जा एवं निष्ठा के साथ काम करते रहेंगे. महाविद्यालय में पठन पाठन के काम को सुचारु रखते उनकी प्राथमिकता महाविद्यालय को नैक की पूर्ण मान्यता दिलाना है. इस प्रसंग में पूर्व के कार्यों की समीक्षा करते एसएसआर प्रतिवेदन भी पोर्टल पर अपलोड करना बांकी है. इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य प्रो डॉ अमरनाथ चौधरी ने कहा कि डॉ ललित नारायण मिश्र अपने विषय के विद्वान, काफी सुझबूझ वाले, अनुभवी एवं प्रशासनिक क्षमता व गुणवत्ता से पूर्ण हैं. कुलपति ने महाविद्यालय का पदभार बहुत ही योग्य व्यक्ति को सौंपा है. इसके लिए वे उनका आभार व्यक्त करते हैं. डॉ मिश्र ने 1983 में राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्रोफेसर के रूप में अपना योगदान देकर विश्वविद्यालय प्रोफेसर के रूप में अपना कैरियर प्रारंभ किया. तब से उन्होंने महाविद्यालय में बर्सर, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर, विभागाध्यक्ष, रूसा कोर्डिनेटर, आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर, बीसीए कोऑर्डिनेटर सहित कई पदों पर विकास के कार्य से संबंधित सेवा दे चुके हैं. उन्होंने डॉक्ट्रेट की उपाधि बिहार में पंचायती राज व्यवस्था के बदलते स्वरूप विषय पर की है. कई शोध, आलेख राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हैं. प्रभार हस्तांतरण के अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों में डॉ किशोर नाथ झा, डॉ राजीव कुमार झा, डॉ विष्णु देव चौधरी, डॉ अक्षय कुमार चौधरी, डॉ आलोक कुमार झा, डॉ उर्मिला अरोड़ा, डॉ प्रतिभा कपाही, डॉ सुप्रिया कश्यप, डॉ वीणा कुमारी मिश्र, डॉ संजय कुमार, डॉ रामानंद रमण, डॉ सिंधु सुमन, डॉ शुभ्रा पांडेय, डॉ कुमारी अपर्णा, डॉ सुदीप झा, डॉ हनी सिंह, डॉ किरण मिश्र, डॉ डेज़ी कुमारी, डॉ कमला कांत झा, डॉ अखिलेश मिश्र, डॉ बिलो राम, डॉ नवीउल इस्लाम एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में सुशील झा, विनोद झा, हिफाजत, सोहराब, हैदर, सुमित मिश्र, महानंद मिश्र सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें