बिंदापाथर. गेड़िया शैक्षणिक अंचल के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय धतुला में शुक्रवार को प्रथम व द्वितीय कक्षा के छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक का वितरण किया गया. तंबाजोर संकुल के साधनसेवी महावीर यादव ने कहा कि सरकार स्कूली छात्रों के लिए कई योजनाएं चला रही है. शत-प्रतिशत बच्चे नित्य प्रतिदिन विद्यालय आकर शिक्षा ग्रहण करें. कहा कि आज के समय में पोशाक, स्वेटर, जूता, मौजा, मध्याह्न भोजन, छात्रवृत्ति, सावित्रीबाई सहित कई योजनाएं चलायी जा रही है. मौके पर शिक्षक नेहाली महतो, संतोष यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है