13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजना के प्रचार-प्रसार को लेकर हुई समीक्षा बैठक

पंचायतों में क्षतिग्रस्त जल पुर्नभरण इकाइयों के मरम्मत का निर्देश दिया गया

निर्मली. प्रखंड कार्यालय स्थित टीसीपी भवन में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख रामप्रवेश कुमार यादव की अध्यक्षता में विकासात्मक योजनाओं के प्रचार-प्रसार और विभागीय कैंप आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में पंचायत सचिव ने जानकारी दी कि स्वच्छता कर्मियों के अनुपस्थिति का विवरण नहीं मिलने के कारण तीन माह से मानदेय लंबित है. बीडीओ बीडीओ मुकेश कुमार यादव ने निर्देश दिया कि 15 दिसंबर तक अनुपस्थिति की जानकारी दी जाए और 17 दिसंबर 2024 तक मानदेय का भुगतान सुनिश्चित किया जाए. साथ ही निर्णय लिया गया कि कार्य ऐप पर अपडेट नहीं करने वाले स्वच्छता कर्मियों के मानदेय में कटौती होगी. जीविका बीपीएम ने बताया कि कचरा उठाव वाले क्षेत्रों में यूजर चार्ज संग्रह नहीं हो रहा है. इसे लेकर जागरूकता अभियान चलाने और शुल्क संग्रह को सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया. जनप्रतिनिधियों ने गांवों में सड़क के किनारे गंदगी फैलने की समस्या उठाई. बीडीओ ने मुखिया और जनप्रतिनिधियों से स्थानीय स्तर पर समिति बनाकर इस समस्या के समाधान करने का अनुरोध किया. पंचायतों में क्षतिग्रस्त जल पुर्नभरण इकाइयों के मरम्मत का निर्देश दिया गया. मझारी पंचायत के आंगनबाड़ी निर्माण के लिए पूजन कार्य 18 दिसंबर तक पूरा करने का आश्वासन दिया गया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि योजनाओं को समयबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा और समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा. प्रखंड प्रमुख रामप्रवेश यादव ने कहा कि पंचायतवार जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन होगा. कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लोगों की समस्या का ऑन द स्पॉट समाधान के लिए पहल होगी. इसके साथ ही कार्यक्रम के माध्यम से सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी लोगों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाएगी. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, पंचायत सचिव, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक, स्वच्छता समन्वयक और प्रखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें