प्रतिनिधि, आलमनगर एनकेएम उच्च विद्यालय आलमनगर में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा स्टैंडर्ड क्लब कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया, जिसका शुभारंभ विद्यालय के शिक्षा समिति सदस्य सर्वेश्वर प्रसाद सिंह, कर्नल अमित कुमार, प्रधानाध्यापक सतीश कुमार ठाकुर, भारतीय मानक ब्यूरो के मेंटर अजय कुमार ने किया. मुख्य अतिथि सर्वेश्वर प्रसाद सिंह ने छात्रों को खरीदारी करते समय आइएसआइ मार्क, एग मार्क व हॉलमार्क पर ध्यान देने, असली व नकली की पहचान करने की जानकारी दी. वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. भारतीय मानक ब्यूरो के मेंटर अजय ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को सामान खरीदते समय होने वाले धोखाधड़ी से बचाना है. उन्होंने कहा कि आज के समय असली व नकली की पहचान करना मुश्किल हो गया है. यह कार्यक्रम इसी उद्देश्य की गयी. ताकि छात्रों असली नकली की पहचान कर सके. इसके लिए एक एप का निर्माण किया गया है. इसके माध्यम से आप इसकी पहचान आसानी से कर सकते हैं. मौके पर नंदकिशोर माधवानंद उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक सतीश कुमार ठाकुर, शिक्षक सुभेंद्र कुमार सिंह, दीपक कुमार झा, ब्रह्मचारी शर्मा, संतोष शर्मा ,अच्युतानंद पांडे, भारतीय मानक ब्यूरो मैटर अजय कुमार, राधा मोहन राय, राजेश पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है