7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंशी बारी संघर्ष फुटबॉल टीम ने नेपाल को हराया

सेमीफाइनल के पहले मैच में मेन ऑफ द मैच बने वरुण लकड़ा

5-प्रतिनिधि, अररिया

मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब अररिया द्वारा आयोजित तुफैल सिब्तैन मेमोरियल फुटबॉल मैच के पहले सेमी फइनल में शुक्रवार को संघर्षपूर्ण मैच में मुंशी बारी संघर्ष फुटबॉल टीम ने नेपाल को एक के मुकाबले दो गोल से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. कल के दूसरे सेमीफाइनल मैच में मॉडर्न स्पोर्ट क्लब अररिया व सरना फुटबॉल टीम पूर्णिया के बीच खेला जायेगा. पहले सेमी फाइनल में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जीवन बीमा निगम अररिया के ब्रांच मैनेजर एहसान आलम शामिल हुए. मैन ऑफ द मैच का खिताब पूर्णिया के खिलाफ वरुण लकड़ा बनाये गये. मैच का दूसरा सेमीफाइनल आज इसी मैदान पर खेला जायेगा. जबकि फाइनल मैच रविवार को खेला जायेगा. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जोकीहाट के विधायक शाहनवाज आलम व जिप अध्यक्ष आफताब आलम पप्पू शामिल होंगे. मैच में रेफरी की भूमिका बबलू मरांडी अजय मरांडी व सदरे आलम ने निभाई. टूर्नामेंट के सफल संचालन में मॉडर्न स्पोर्ट क्लब के अध्यक्ष सत्यन शरण, सचिव इश्तियाक आलम, जकी अख्तर अंसारी, तंजील अहमद झुन्नू ,शादाब शमीम ,वकार अहमद आदि मौजूद थे. मुख्य अतिथि एहसान अहमद ने कहा कि खेल से आपसी प्रेम व सद्भाव बनता है. फाइनल मैच में होने वाले भीड़ को देखते हुए आयोजक ने बेहतर तैयारी की है.

आपसी विवाद में चार घायल

पलासी. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में चार व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में ग्यासपुर गांव का तमस लाल मांझी, कनखुदिया गांव के विजय कुमार साह, सोहागपुर गांव की डोली देवी व पुरन लाल मांझी शामिल हैं. चारों घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया है. जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि उक्त सभी घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.

———–

सड़क दुर्घटना में तीन घायल

पलासी. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग मार्गों पर हुई सड़क दुर्घटना में दो महिलाएं सहित तीन व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में चहटपुर गांव की साक्षी कुमारी, दिघली गांव की रूबी खातून व पकड़ी गांव के नंद लाल मंडल शामिल हैं. तीनों घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि उक्त तीनों घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें