20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महीने बाद बच्चों को नसीब हुआ अंडा तो कहीं मौसमी फल से करना पड़ा संतोष

एक ओर सरकार जहां पीएम पोषण योजना में दिसंबर माह से राशि में बढ़ोतरी की है.

असरगंज. एक ओर सरकार जहां पीएम पोषण योजना में दिसंबर माह से राशि में बढ़ोतरी की है. वहीं सरकारी विद्यालयों में बच्चों को दिये जाने वाले मध्याह्न भोजन में स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा धांधली बरती जा रही है. शुक्रवार को मध्य विद्यालय सैदपुर में बच्चों को कई माह बाद अंडा नसीब हुआ. जबकि माधोपुर प्राथमिक विद्यालय में अंडा के बदले बच्चों को छोटा सेव दिया गया. मध्य विद्यालय सैदपुर में 90 छात्र- छात्राओं को भोजन में मात्र एक किलो चना की सब्जी में भोजन परोसा गया. वहीं छात्रों ने बताया कि कई महीने बाद हम लोगों को अंडा नसीब हुआ है. माधोपुर प्राथमिक विद्यालय में अंडा नहीं खाने वाले बच्चों को फल दिया जाना था. लेकिन सभी बच्चों को प्रधानाध्यापिका प्रतिभा द्वारा बच्चों को सेब दिया गया, वह भी सबसे छोटे साइज का. मालूम हो कि प्रखंड के अधिकांश मध्य विद्यालयों एवं प्राथमिक विद्यालयों में स्कूली बच्चों को अंडा के बदले मौसमी फल दिया जा रहा है. जिससे अंडा खाने वाले छात्र-छात्राओं को भी मौसमी फल से ही संतोष करना पड़ रहा है. इस संबंध में मध्याह्न भोजन प्रभारी आकांक्षा कुमारी ने बताया कि अंडा खाने वाले बच्चों को अंडा एवं फल खाने वाले बच्चों को फल दिया जाना है. अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो मामले की जांच कर संबंधित प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें