17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोनस के साथ 2400 रुपये प्रति क्विंटल होगी धान की खरीदारी

प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को आयुष्मान भारत कार्ड महाअभियान और धान अधिप्राप्ति की तैयारी के संबंध में बैठक की गयी.

धान अधिप्राप्ति और आयुष्मान कार्ड को लेकर बीडीओ ने की बैठक

प्रतिनिधि, तोरपा

प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को आयुष्मान भारत कार्ड महाअभियान और धान अधिप्राप्ति की तैयारी के संबंध में बैठक की गयी. बीडीओ नवीन कुमार झा ने इसको लेकर अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. धान अधिप्राप्ति के संबंध में बीडीओ ने बताया कि यह कार्यक्रम 15 दिसंबर से प्रखंड के पांच चिह्नित स्थानों पर धान की अधिप्राप्ति की जायेगी. लैम्प्स या पैक्स के अध्यक्ष, सचिव के माध्यम से धान अधिप्राप्ति की जाएगी. उन्होंने जानकारी दी कि इस वर्ष राज्य सरकार द्वारा निर्गत संकल्प के आधार पर 2400 रुपये प्रति क्विंटल, बोनस सहित क्रय मूल्य निर्धारित किया गया है. सभी चिन्हित केंद्रों पर इसी मूल्य पर धान की खरीदारी की जायेगी. किसी भी किसान को किसी बिचौलिए का सहारा नहीं लेना है. बैठक में उन्होंने कहा कि सभी निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से अनुरोध है कि राज्य सरकार की इस किसान हितकारी लाभ से सभी किसानों को अवगत कराएं और उन्हें उनके परिश्रम का सही मूल्य मिले यह प्रयास करें. किसान को बिचौलिए से बचायें. उन्होंने जानकारी दी कि इस प्रखंड में तोरपा, अम्मा, सुंदारी, तपकरा लैम्पस व तोरपा महिला कृषि बागवानी स्वावलम्बी सहकारी समिति के माध्यम से धान अधिप्राप्ति की जायेगी. इस वर्ष हमें अधिक से अधिक किसानों का इस योजना के अधीन निबंधन करना है. पूर्व से निबंधित किसानों का सत्यापन भी करना है.

आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर दिया निर्देश :

बैठक में बीडीओ नवीन कुमार झा ने आयुष्मान भारत कार्ड बनाने को लेकर अवश्य दिशा निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण महाअभियान की शुरुआत 18 दिसंबर से होना है. इसके अंतर्गत प्रत्येक कार्डधारी को इस योजना से आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है. इस योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु सर्वप्रथम प्रत्येक राशन कार्डधारी का राशन कार्ड में त्रुटि सुधार किया जाएगा. साथ ही आधार कार्ड में यदि कोई प्रविष्टि में सुधार आवश्यक है तो वह भी किया जाएगा. इसके बाद राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा ताकि दोनों में लाभुकों के नाम आदि में कोई अंतर ना हो. इसके बाद सभी योग्य लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा.

उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए प्रखंड स्तर पर वन स्टॉप सेंटर बनाया जाएगा, जहां आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा. बैठक में अंचल अधिकारी पूजा बिन्हा, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पूजा कुमारी, एमओआईसी तोरपा डॉ मिदेन मुंडू, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, बीपीओ, आपूर्ति पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी, कल्याण पदाधिकारी, बीपीएम जेएसएलपीएस के कर्मी, आयुष्मान मित्र सहित सभी पंचायत के मुखिया, वीएलओ आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें