जमालपुर. पूर्व रेलवे ने लोकप्रिय मेल एक्सप्रेस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे चलाने का फैसला किया है. जिसका उद्देश्य अनारक्षित यात्री यात्रा को बढ़ावा देने और समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए अधिक सुविधा प्रदान करना है. इसी आलोक में जमालपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनों में भी अतिरिक्त सेकंड क्लास कोच लगाए गए हैं. पूर्व रेलवे कोलकाता के सीपीआरओ कौशिक मित्र ने बताया कि इसके तहत पूर्वी रेलवे ने 3 महीने में 16 लोकप्रिय मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच जोड़े हैं. इनमें जमालपुर से होकर गुजरने वाली 13071/13072 हावड़ा-जमालपुर हावड़ा एक्सप्रेस और 12367/12368 भागलपुर-आनंद विहार भागलपुर विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल है. इसके अतिरिक्त 13425/13426 मालदा टाउन-सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस में भी यह सुविधा प्रदान की गई है. सीपीआरओ ने बताया कि इसके अतिरिक्त भी लोकप्रिय मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में स्लीपर क्लास कोच और वातानुकूलित श्रेणी के कोच की संख्या भी बढ़ाई गई है. पूर्वी रेलवे में अस्थाई आधार पर 19 जोड़ी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में वातानुकूलित स्लीपर श्रेणी के कोच बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. जिसमें कई ट्रेन जमालपुर होकर गुजरती है. उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में 12335/12336 भागलपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस भागलपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर द्वितीय श्रेणी का कोच जोड़ा जाएगा. यह सुविधा 17 दिसंबर से 14 जनवरी तक भागलपुर से रवाना होने वाली ट्रेन में मिलेगी. जबकि 17 दिसंबर से 14 जनवरी 2025 तक लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलने वाली ट्रेन में उपलब्ध होगी. इसी प्रकार 22311/22312 गोड्डा- लोकमान्य तिलक टर्मिनल गोड्डा एक्सप्रेस में यह सुविधा 15 दिसंबर से 12 जनवरी तक गोड्डा से चलने वाली ट्रेन में उपलब्ध होगी. जबकि 12 दिसंबर से 16 जनवरी तक लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रवाना होने वाली ट्रेन में उपलब्ध होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है