हवेली खड़गपुर. सशस्त्र सीमा बल, 16 वीं वाहिनी, जमुई अनुमंडल कार्यालय हवेली खड़गपुर अवस्थित ”एफ” समवाय में शुक्रवार को एसएसबी का 59वां स्थापना धूमधाम से मनाया गया. मौके पर कंपनी कमांडर रणधीर कुमार सिंह की अगुआई में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया. जिसमें खड़गपुर और एसएसबी जवान की टीम के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में खड़गपुर की टीम विजयी रही. एसएसबी के कमांडिंग ऑफिसर ने कहा कि इस तरह के आयोजन से न सिर्फ टीम भावना को बल मिलता है. बल्कि यह हमें आपसी सहयोग और दोस्ती को भी बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करता है. इस आयोजन में स्थानीय नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया. कंपनी कमांडर रणधीर कुमार सिंह ने एसएसबी के स्थापना दिवस पर सबों को बधाई दी और कहा कि वाहिनी का स्थापना 13 दिसंबर सन 1965 को हुआ था. सशस्त्र सीमा बल की तैनाती भारत-नेपाल सीमा पर साल 2001 में तथा सन 2004 में भारत भूटान सीमा पर हुई थी. इसी के साथ 16वीं वाहिनी की तैनाती भारत-भूटान सीमा पर हुई जो वर्ष 2017 में गृह मंत्रालय के आदेश पर नक्सल विरोधी अभियान हेतु बिहार राज्य के जिला जमुई व मुंगेर में पदस्थापित हुई. इस दौरान कई नक्सलियों को मार गिराया गया तथा दर्जनों नक्सलियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया गया. उन्होंने कहा कि एसएसबी का कार्य राष्ट्र विरोधी ताकतों से देश व देश के नागरिकों की सुरक्षा करना है. इस उपलक्ष्य में रात्रि भोज व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. मौके पर कंपनी के निरीक्षक रोहित कुमार सिंह, उप निरीक्षक शारिक अली खान, सहायक उप निरीक्षक सुरेश सिंह धानिक, बाप्पा दित्य दास, लाखन व कंपनी के जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है