15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेतिया : 24 केंद्रों पर 11,748 अभ्यर्थियों ने दी बीपीएससी की परीक्षा

बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. जिले में बनाए गए 24 परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और पेट्रोलिंग के बीच स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं सुचारू पूर्वक परीक्षा संचालित हुआ.

बेतिया : बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. जिले में बनाए गए 24 परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और पेट्रोलिंग के बीच स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं सुचारू पूर्वक परीक्षा संचालित हुआ. एक पाली में आयोजित इस परीक्षा में 11,748 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना निर्धारित था. जिला मुख्यालय में बनाए गए सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल सतर्क दिखे.

सभी केंद्रों पर 11 बजे दिन तक परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने का समय था. दोपहर 12:00 से परीक्षा शुरू हुई और यह परीक्षा अपराह्न दो बजे तक चली. निर्धारित समय के बाद जो भी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर आए उन्हें अंदर घुसने के लिए नहीं दिया गया. आयोग से यही निर्देश प्राप्त हुआ था. सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर की व्यवस्था की गई थी. परीक्षार्थियों के सामने ही प्रश्न पत्र खोले गए. परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9 बजे से ही अभ्यर्थी पहुंचने लगे थे. 11 बजे के बाद सभी सेंटर के गेट बंद कर दिए गए. जो भी सेंटर पर अभ्यर्थी 11 बजे के बाद पहुंचे उन्हें परीक्षा केंद्र में इंट्री नहीं मिली. परीक्षा के दौरान केंद्र के अंदर प्रतिनियुक्त कर्मियों व परीक्षार्थियों के अलावा किसी को भी प्रवेश नहीं होने दिया गया.

डीएम ने भी औचक निरीक्षण किया

दो घंटे की परीक्षा के दौरान डीएम एवं एसडीएम के अलावा कई वरीय पदाधिकारियों ने भी औचक निरीक्षण किया. चाक-चौबंद दुरुस्त रहने के कारण न ही कही से कदाचार और किसी को हिरासत में लेने की सूचना है. परीक्षा प्रारंभ होने के करीब दो घंटे पूर्व से ही परीक्षार्थियों के साथ उनके अभिभावकों का केंद्र पर पहुंचना प्रारंभ हो गया. परीक्षा शांतिपूर्ण समाप्त होने पर प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है. परीक्षा से किसी परीक्षार्थी के निष्कासन की सूचना नहीं मिली.

कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्र की हुई पूरी निगरानी

हर परीक्षा कक्ष और एंट्री गेट पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था. जिसकी मॉनिटरिंग जिला मुख्यालय और आयोग के मुख्यालय के कंट्रोल रूम से लाइव स्ट्रीमिंग द्वारा की जा रही थी. कचादारमुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए जोनल दंडाधिकारी, जोनल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस जवान, स्टैटिक दंडाधिकारी के अलावा प्रेक्षक और उड़नदस्ता टीम को तैनात किया गया था. इसके पहले परीक्षा केंद्र के आसपास धारा 144 लागू कर दी थी. जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने बताया कि परीक्षा में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों और अन्य पदाधिकारियों की परीक्षा के सफल संचालन में अहम भूमिका रही. परीक्षा को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष संचालित रहा.

एडमिट कार्ड व पहचान पत्र से परीक्षार्थियों का किया गया मिलान

बिहार लोक सेवा आयोग की 70 वीं प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सघन तलाशी लेकर अंदर प्रवेश करने दिया गया. परीक्षार्थियों द्वारा डाउनलोड किया गया ई-एडमिट कार्ड को देखकर परीक्षार्थियों को अंदर प्रवेश मिला. इस दौरान किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गजट, बैग, चिट-पुर्जा आदि लेकर अंदर प्रवेश से रोका गया।वहां पर परीक्षार्थियों के बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन और फेशियल रिकग्रिशन की प्रक्रिया को किया गया.केन्द्रों पर तैनात दंडाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों ने गेट पर प्रत्येक परीक्षार्थियों की जांच की. महिला परीक्षार्थियों की जांच व फ्रिस्किंग के लिए केन्द्रों पर महिला दंडाधिकारी, महिला पुलिस अधिकारी व महिला पुलिस की तैनाती की गई थी. केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के जांच के क्रम में प्राय: सभी केन्द्रों के प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की लंबी लाइन लगी रही. नगर के ज्यादातर केंद्र पर मोतिहारी, हाजीपुर, नालंदा, नवादा, बेगूसराय ,मोकामा, सिवान, गोपालगंज के छात्र-छात्राओं का ही सेंटर दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें