18- प्रतिनिधि, अररिया अररिया कॉलेज स्टेडियम में 34वां भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग (कॉनसम ट्रॉफी) का 33 वां मैच एफसीए बी व एसीए ब्लू के बीच खेला गया. एफसीए बी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. एफसीए बी बल्लेबाजी करते हुए 23.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 151 रन का स्कोर खड़ा किया. वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी एसीए ब्लू की टीम 23.4 ओवर में 04 विकेट के नुकसान पर 155 रन बना के अपना लक्ष्य हासिल कर लिया. वहीं इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एसीए ब्लू के पंकज कुमार साह को दिया गया. मैच में अंपायर की भूमिका में अनामी शंकर व जयप्रकाश गुप्ता थे. इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के लीग कन्वेनर तनवीर अलम, उपाध्यक्ष चांद आजमी, कार्यकारी सचिव सुनील कुमार, संयुक्त सचिव अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता व वरिष्ठ सदस्य दिलीप कुमार झा, गोपेश सिन्हा, अशोक मिश्रा, अश्वनी कुमार, मनीष कुमार मन्नू व ग्राउंड्स मैन राजेश सहित अन्य मौजूद थे. शनिवार का मैच इंडस स्पोर्टिंग क्लब बी व हामिद क्रिकेट क्लब, जोगबनी के बीच खेला जायेगा. ———- रासायनिक खाद की किल्लत शुरू फारबिसगंज. रबी फसल का मौसम आते हैं फारबिसगंज के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में रासायनिक खाद की किल्लत शुरू हो जाती है. खाद दुकानदारों द्वारा कृत्रिम अभाव दिखा कर किसानों को खाद उपलब्ध नहीं होने का बहाना बनाते हैं. प्रखंड क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मक्का की खेती होती है लेकिन किसान को खाद नही मिलने से खेती प्रभावित हो रहा है. फारबिसगंज में नकली रासायनिक खादों का कारोबार कथित तौर पर चरम पर है. नमक व मिट्टी से नकली रासायनिक खाद बना कर बाजारों में ब्रांडेड कंपनियों के नाम से रासायनिक खादों की बिक्री किए जाने की बात सूत्र बताते हैं. खास करके इन खादों को ग्रामीण क्षेत्रों के दुकानदारों के द्वारा बिक्री किया जा रहा हैं. फारबिसगंज के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर नकली रासायनिक खाद का अवैध कारोबार चल रहा है हर साल अधिकारियों द्वारा छापेमारी की जाती है इस साल भी एक नकली खाद फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया था. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुधांशु कुमार ने कहा लगातार खाद दुकानों की जांच कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार द्वारा जांच की जा रही है. गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है