कटिहार. जिले के पोठिया थाना क्षेत्र के पोठिया गांव में महज डेढ़ माह के बच्चे की संदेहास्पद मौत के बाद परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग के प्रति आक्रोश जताया है. परिजनों का आरोप है कि बच्चे की मौत स्वाभाविक रूप से नहीं हुई है. बच्चे की मौत का कारण स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा गलत टीके की सूई देना है. मृतक बच्चे के परिजन सुमन कुमार राय पोठिया निवासी ने बताया कि छह दिसंबर को आंगनबाड़ी बाड़ी केंद्र वार्ड पांच में उनकी पुत्री प्रिया कुमारी डेढ़ माह को एएनएम ने बच्चे को सूई दी. कुछ समय के बाद बच्ची को बुखार आ गया. नाक से खून निकलने लगा. इसके बाद उसकी मौत हो गयी. पीड़िता ने अपने आवेदन में जिक्र किया कि एएनएम की लापरवाही जानलेवा साबित हुई है. आवेदन में एएनएम के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में बच्चे की मौत होने की शिकायत पर पोठिया थाना पुलिस बच्चे के घर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया व परिजनों के आवेदन पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. इस मामले में एनएम डेजी कुमारी ने बताया कि आरोप बेबुनियाद है. उस दिन एक साथ कई बच्चों को सूई दी गयी. अन्य सभी बच्चे स्वस्थ्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है