चौपारण. नशीले पदार्थों की खेती को रोकने एवं ग्रामीणों को वैकल्पिक रोजगार के प्रति जागरूक करने के लिए शुक्रवार को पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया. क्षेत्र में अफीम की खेती पर लगाम लगाने के उद्देश्य से थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने बनियावाटांड़, सिलोदर, केंदुआही सहित कई गांवों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम के दौरान पुलिस ने ग्रामीणों को अफीम की खेती नहीं करने को कहा. साथ ही इसकी खेती से होने वाले नुकसान की जानकारी दी. थाना प्रभारी ने कहा अफीम जैसी नशीली फसलें समाज और परिवार दोनों के लिए घातक हैं. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की वे नशीले पदार्थों की खेती छोड़ कर वैकल्पिक रोजगार और खेती के तरीकों को अपनायें. उन्होंने ग्रामीणों को सब्जी उत्पादन, मधुमक्खी पालन और बागवानी की जानकारी दी. कहा कि कोई व्यक्ति अफीम की खेती करते पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. अभियान का उद्देश्य न केवल अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना है, बल्कि ग्रामीणों को स्वावलंबन की ओर प्रेरित भी करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है