16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिंजरे में मेमना रख रातभर निगरानी करते रहे वनकर्मी

धनहा पंचायत के बंसी टोला में चौथे दिन भी तेंदुए की चहलकदमी बनी रही.

बगहा/मधुबनी (पचं). धनहा पंचायत के बंसी टोला में चौथे दिन भी तेंदुए की चहलकदमी बनी रही. किसान-ग्रामीण पालतू पशुओं की निगरानी व अपने बच्चों की देखभाल काे लेकर परेशान. खेती का काम बंद है सो अगल. वन विभाग तेंदुए की निगरानी में लगा हुआ है. चार दिन पूर्व छह किसानों को तेंदुए ने घायल कर दिया था. अभी क्षेत्र में घूम रहा है. ग्रामीणों व किसानों की रात निगरानी में कट रही है. भापसा नाले में पानी पीने आता है तेंदुआ: किसान संतोष पटेल, ढूंढो यादव, राजेश पाल ने बताया कि तेंदुआ भापसा नाला होते हुए पानी पीकर पुणे गन्ना के खेत में वापस चला आता है. वहीं डेरा जमाए हुए है. कुत्तों की आवाज इस कदर से बढ़ जाती है कि रात को सोना मुश्किल हो गया है. वन कर्मी करते हैं रातभर निगरानी: वन विभाग की तीन टीमें अलग-अलग जगहों पर पिंजरे में मेमना रख रातभर निगरानी करती हैं. तेंदुआ पिंजरे तक नहीं पहुंच पाता है. पग मार्ग को लेकर टाइगर टैकरों ने बताया कि तेंदुआ पानी पीने बादशाह नाला की तरफ जाता है. उसी रास्ते से गन्ने के खेत में आ जाता है. इससे स्थानीय किसान भयभीत हैं. गन्नाें की छिलाई और लदाई का काम ठप हो रहा है. अभी तक तेंदुआ पकड़ से दूर है. उसके पकड़े जाने पर ही राहत की सांस ली जाएगी. इसके लिए वन विभाग की टीमें लगी हुई हैं. स्थानीय लोग भी लगे हुए हैं. आनंद कुमार राम,अंचलाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें