19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल श्रम को समाप्त करने व बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए हुई चर्चा

होटल मनोज पैलेस में शुक्रवार को डॉएवी बालिगा मेमोरियल ट्रस्ट और दिशा विहार संस्था की ओर से एक दिवसीय जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया.

जमुई. होटल मनोज पैलेस में शुक्रवार को डॉएवी बालिगा मेमोरियल ट्रस्ट और दिशा विहार संस्था की ओर से एक दिवसीय जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में श्रम विभाग, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी, आइसीडीएस प्रतिनिधि, मनरेगा कर्मी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदस्य, युवा, बच्चे, सीएसीएल सदस्य और पंचायती राज संस्थान के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस सम्मेलन का उद्देश्य जिले में शिक्षा और बाल श्रम की स्थिति पर चर्चा करना और क्षेत्र में आजीविका के अवसरों को बढ़ाने के लिए संभावनाओं की खोज करना था. इसके साथ ही, बहु-हितधारकों की भूमिका और उनके समन्वय के महत्व पर भी जोर दिया गया. बाल श्रम को समाप्त करने और बच्चों को स्कूलों से जोड़ने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर चर्चा की गयी.

हितधारक समग्र कार्य योजना करेंगे तैयार

ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के विकल्प बढ़ाने और मनरेगा जैसी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया गया. विभिन्न विभागों, संगठनों और समुदायों के बीच समन्वय से बेहतर परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं. सभी की भागीदारी से बाल श्रम रोकने और शिक्षा को प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी. सम्मेलन के अंत में यह तय किया गया कि सभी हितधारक एक समग्र कार्य योजना तैयार करेंगे, जिसमें शिक्षा और रोजगार को प्राथमिकता दी जायेगी. समय-समय पर बैठकों के माध्यम से प्रगति की समीक्षा की जायेगी और आवश्यक कदम उठाये जायेंगे.

कार्यक्रम में थे मौजूद

कार्यक्रम में श्रम विभाग पदाधिकारी राम लगन पासवान, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी मुकेश कुमार, आलोक कुमार, दिशा विहार से अभय कुमार अकेला और रंजन कुमार, बालिगा ट्रस्ट/ सीएसीएल से सुप्रिया पाल, परिवार विकास से भवनंद कुमार, जन लक्ष्मी संस्थान से संजय सिंह, प्रथम से अमर कुमार, जन शिक्षण केंद्र से कृष्ण यादव, चंदन सिंह फाउंडेशन से श्याम सुंदर सिंह, मुखिया सुनील सोरेन, पंचायत समिति सदस्य सबिना टुडू, आईसीडीएस सदस्य, पीएचसी, एसएमसी, पीआरआई, आंगनवाड़ी सदस्य, शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि सहित अन्य मौजूद थे. सभी ने अपनी भागीदारी से शिक्षा, बाल श्रम उन्मूलन और आजीविका के अवसरों पर महत्वपूर्ण सुझाव और विचार प्रस्तुत किए. कार्यक्रम संचालन सीएसीएल सदस्य सुप्रिया पाल एवं अध्यक्षता दिशा विहार के अभय कुमार अकेला ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें