22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 केंद्रों पर कदाचारमुक्त हुई बीपीएससी पीटी

जिला स्थित सभी 17 केंद्रों पर शुक्रवार को बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुई. परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक एकल पाली में ली गयी.

जमुई. जिला स्थित सभी 17 केंद्रों पर शुक्रवार को बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुई. परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक एकल पाली में ली गयी. जानकारी देते हुए सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी भानु प्रकाश ने बताया कि परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराने हेतु डीएम व पुलिस अधीक्षक स्तर से विस्तृत आदेश जारी किया गया था. सभी परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के साथ-साथ जोनल एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी भी प्रतिनियुक्ति किये गये थे. इसी क्रम में डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भी कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया और केंद्राधीक्षक सहित उपस्थित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश भी दिया गया. सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा पूर्व ही प्रवेश कराया गया. सभी परीक्षार्थी को आयोग द्वारा निर्गत ई-एडमिट कार्ड के आधार पर बायो-मैट्रिक से मिलान के उपरांत ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराने का निर्देश दिया गया. परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्ल्यूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर रिस्ट वॉच (सामान्य/स्मार्ट) इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाईटनर, इरेजर, ब्लेड जैसी सामग्रियों को ले जाने की अनुमति नहीं दी गई थी. परीक्षा बिहार लोक सेवा आयोग के गाइड लाइन के अनुसार ली गयी और सभी परीक्षा केद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई.

गिद्धौर के तीन केंद्रों पर शांतिपूर्ण हुई परीक्षा

गिद्धौर : बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 70 वीं प्रारंभिक परीक्षा प्रखंड के तीन केंद्रों पर कड़ी प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हो गयी. वहीं महाराज चंद्र चूड़ विद्या मंदिर गिद्धौर केंद्र पर 492 परीक्षार्थी के एवज में 336, अखिलेश्वर उच्च विद्यालय रतनपुर में 456 परीक्षार्थी के एवज में 306 एवं मध्य विद्यालय रतनपुर में 240 परीक्षार्थी के एवज में 161 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. वहीं परीक्षा में जिले से प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पदाधिकारियों द्वारा तीनों परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें