9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसिया में विधायक जिग्गा होरो ने निकाला विजय जुलूस

बसिया में विधायक जिग्गा होरो ने निकाला विजय जुलूस

बसिया.

झामुमो-कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के समर्थकों ने सिसई विधायक जिग्गा सुसारन होरो की उपस्थिति में विजय जुलूस निकाला. जुलूस बसिया देवीगुड़ी चौक से शुरू होकर मेन रोड होते खुदी चौक कोनबीर मेनरोड होते कोनबीर नवाटोली स्थित मिशन मैदान में समाप्त हुआ. वहीं खुदी चौक पर स्वतंत्रता सेनानी स्व खुदी साहू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. जुलूस में डीजे साउंड के साथ आतिशबाजी के बीच समर्थकों ने पार्टी झंडा हाथ में लेकर झूमते नजर आये. झामुमो विधायक जिग्गा सुसारन होरो खुले वाहन में सवार होकर लोगों का अभिवादन करते हुए सिसई विधानसभा में प्रचंड जीत व झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झामुमो-कांग्रेस व राजद की गठबंधन सरकार बनने की सभी को बधाई व शुभकामना दी. मौके पर सुकरात उरांव, उमेश नाग, अलीम खान, जयंत दास, विश्वासी कुजूर, संजय कुजूर, जीवन मशीह, यमुना प्रसाद, एमलेन कुल्लू, जसिंता बारला, अमित बघवार, पंकज सिंह, जब्बार खान, रुक्मान खान, अंकित चौधरी, अमित तिवारी, काजू साहू, दिनेश साहू, विकास साहू, जेडी नायक, मुंतजिर खान, गौरी शंकर चौधरी, सुनीता तोपनो आदि मौजूद थे.

होटल से शराब बरामद, संचालक पर प्राथमिकी दर्ज

गुमला.

गुमला पुलिस ने अवैध शराब बिक्री को लेकर गुमला शहर व बाइपास रोड के होटलों में छापामारी अभियान चलाया. छापेमारी में एक होटल से शराब मिली हैं. इस संबंध में एएसआइ सबन होरो (52) ने इंस्पेक्टर सह थानेदार को आवेदन सौंप कर मादक पदार्थ के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. दर्ज केस में कहा है कि 12 दिसंबर को एसपी शंभु कुमार सिंह के निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी शिवशंकर मरांडी के नेतृत्व में अवैध शराब व मादक पदार्थ बिक्री के विरोध में छापामारी दल का गठन किया गया. इस दौरान बस स्टैंड गुमला के विभिन्न होटलों व बाइपास के विभिन्न होटलों में छापेमारी की. इसमें बाइपास स्थित सेवन इलेवन में छापेमारी के दौरान होटल के पिछले हिस्से में नीले रंग के प्लास्टिक के ड्राम में विदेशी शराब छुपा कर रखी गयी था. वहां से विदेशी शराब निकाली गयी, जिसमें विभिन्न कंपनियों के 26 बोतल शराब बरामद की गयी. शराब जब्त कर कागजात मांगने पर कोई कागजात नहीं प्रस्तुत किया गया. इसके बाद होटल संचालक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी.

पीएलएफआई का उग्रवादी गिरफ्तार

कामडारा.

कामडारा पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के सक्रिय सदस्य नोनछापर तुरबुल निवासी सैमुअल आइंद को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. सैमुअल आइंद हत्या का अभियुक्त था. वह लंबे समय से फरार चल रहा था. उसके खिलाफ कोर्ट से वारंट भी जारी किया गया था. इसके बाद कामडारा थाना की पुलिस सैमुअल को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी. गुरुवार की रात को पुलिस को सूचना मिली कि सैमुअल अपने घर पर आया हुआ है. इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ा. थाना प्रभारी शशि प्रकाश ने बताया कि कामडारा पुलिस ने एस ड्राइव अभियान के तहत सैमुअल आइंद को पकड़ कर न्यायिक हिरासत में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है.

पत्नी से मारपीट का आरोपी पकड़ाया

कामडारा.

पुलिस ने पत्नी से मारपीट करने के आरोपी टुरूंडू गांव निवासी सुभाष साव को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया. पत्नी से मारपीट करने के बाद उसका केस कोर्ट में चल रहा था. इधर, कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी का वारंट जारी करने के बाद सुभाष साव को शुक्रवार को पकड़ा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें