17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यकर्ता ही मेरी पूंजी : विधायक

पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ रामेश्वर उरांव बरवाटोली विधायक कार्यालय पहुंच पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं व आमजनों से मुलाक़ात की.

लोहरदगा. पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ रामेश्वर उरांव बरवाटोली विधायक कार्यालय लोहरदगा पहुंच पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं व आमजनों से मुलाक़ात किया. मौके पर लोहरदगा विधानसभा से दुबारा निर्वाचित होने पर लोहरदगावासियों ने विधायक को पुष्पगुच्छ व अंग्वस्त्र देकर सम्मानित किया. मौक़े पर पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक ने कहा कि यह जीत पार्टी कार्यकर्ताओं एवं लोहरदगा की जनता की जीत है . कार्यकर्ता ही मेरी पूंजी हैं. जिनके जनसमर्थन से जीत हासिल हुई. मैं इंडिया गठबंधन के सभी लोगों का धन्यवाद देता हूँ,जनता ने दुबारा आशीर्वाद देकर मुझे विधायक बनाया है. मैं ईमानदारी से लोहरदगा ज़िला में बेहतर कार्य कर सेवा करूँगा. मौक़े पर जिलाध्यक्ष हाजी शकील अहमद, निशीथ जायसवाल, जिला परिषद अध्यक्ष रीना भगत, कमल केशरी, लालमोहन केसरी,सामूल अंसारी, संदीप गुप्ता, प्रभात भगत, पंकज जायसवाल, फादर जॉन टोप्पो,दीपक जयसवाल, जुगल भगत,अनीश अहमद, विनोद खेरवार,सीमा परवीन, विशाल डुंगडुंग, सम्भु प्रजापति, संजय नायक, अरसद अयूब,असलम अंसारी, नुसरत अंसारी, उल्फ़त अंसारी, मुनि उरांव, तरमानी उराँव, सुशीला देवी, सरिता देवी, कुणाल वर्मा, एनुल अंसारी,रेहान अख़्तर, दुर्गा उरांव, कैश आलम, आफ़ताब आलम, आसिफ़ अंसारी, इमरोज अंसारी, राजू उराँव,दया उराँव, अनीता देवी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें