11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईमानदारी से पढ़ाई करें, मिलेगी सफलता : डॉ सीमा

मदर टेरेसा कॉलेज में मनाया गया फ्रेशर्स डे

बानो.

मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग बानो में फ्रेशर्स डे मनाया गया. इसमें नये सत्र की एएनएम तथा जीएनएम छात्राओं का स्वागत सांस्कृतिक कार्यक्रम कर किया गया. मुख्य अतिथि डॉ सीमा टोप्पो ने छात्राओं को अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के साथ ही ईमानदारी से अध्ययन करने को कहा. ट्यूटर तनु प्रिया साहू, सचिव निभा मिश्रा एवं कोर्डिनेटर रविकांत मिश्रा ने भी छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की. निदेशक डॉ प्रहलाद मिश्रा ने छात्राओं से मदर टेरेसा के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया. कहा मानव सेवा ही सच्ची ईश्वर की सेवा है. नर्सिंग का कार्य सबसे सर्वश्रेष्ठ कार्य है. इस कॉलेज का रिजल्ट बहुत बेहतर है. कार्यक्रम में एएनएम व जीएनएम की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया. फ्रेशर्स छात्राओं ने भी मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये. मौके पर प्राचार्या एरेन बेक, अल्बीना तोपनो, वंदना धनवार, मनीषा टोरकोडो, अमृता लवली, माटिल्डा तिर्की, रवि वर्मा, वंदना कुमारी , विनीता कुमारी, लीलावती साहू, प्रिया कुमारी, सुगंधा मिश्रा आदि मौजूद थे.

जिले के लैंपसों में आज से शुरू होगी धान की खरीदारी : डीसी

सिमडेगा

. उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम 2024-25 धान अधिप्राप्ति योजना के तहत आवश्यक तैयारी से संबंधित बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से धान अधिप्राप्ति को लेकर 23 लैंपसों में 15 दिसंबर से किसानों से धान क्रय किया जायेगा. उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि पिछले वर्ष में सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के प्रति बहुत ही कम धान का क्रय किया गया था. इस वर्ष किसानों को जागरूक करते हुए सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप धान अधिप्राप्ति करने का निर्देश पदाधिकारी को दिया गया. उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी सभी किसानों को समय पर राशि का भुगतान कर दिया जायेगा. उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि किसानों को जागरूक करें. बिचौलियों को 1700 से 1800 रुपये प्रति क्विंटल धान बेचने के बजाय सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 प्रति क्विंटल की दर से व बोनस रुपये 100 प्रति क्विंटल की दर से कुल 2400 में धान बिक्री करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें