शेरघाटी. शहर के गोला बाजार मुख्य मार्ग में अनाज व्यवसायी दिनेश प्रसाद गुप्ता की दुकान से गल्ला अर्थात पैसा रखने वाला लकड़ी का बक्सा रुपये सहित लेकर फरार हो गये. दुकानदार के अनुसार गल्ले में लगभग एक लाख रुपये नकद थे. घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित व्यवसाय गुप्ता ने बताया कि दुकान में बक्से का गल्ला रखा हुआ था. इसमें लगभग एक लाख रुपये व आवश्यक कागजात पड़े हुए थे. तकरीबन दो मिनट के लिए बाथरूम करने अपनी दुकान से बाहर निकाला. उतनी देर में दुकान से किसी अज्ञात के द्वारा बक्सा गायब कर दिया गया. जब यहां पहुंचे, तो देखा कि दुकान का बक्सा गायब है. काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया. उक्त घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति ने इसकी सूचना शेरघाटी पुलिस को दी. कई बार फोन करने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. फिर जानकारी लेकर घटनास्थल से चली गयी. फिलहाल कार्रवाई शून्य है. इधर, जानकारी देते हुए पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में दो बच्चों को बक्सा ले जाते हुए देखा जा रहा है. इसको लेकर पुलिस को जानकरी दी गयी है. इधर, थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि फुटेज के आधार पर छानबीन की जा रही है. घटना को लेकर स्थानीय दुकानदार ने पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न खड़े किये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है