7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : कार और ट्रक की टक्कर में बीएमपी जवान समेत दो की मौत, दो लोग हुए घायल

Chhapra News : छपरा के दाउदपुर में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.

दाउदपुर(मांझी). छपरा के दाउदपुर में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार की ट्रक से टक्कर हो गयी. हादसा छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एनएच 531 स्थित दाउदपुर -बेलदारी गांव के पास गुरुवार की देर रात हुआ.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों में घोरदी, खजुरिया जिला भोजपुर निवासी रामेश्वर प्रसाद के 44 वर्षीय पुत्र बीएमपी जवान कौशल कुमार प्रसाद व कार चालक आंदर सीवान निवासी 40 वर्षीय परमेश्वर प्रसाद शामिल हैं. जबकि जख्मी लोगों में गुदरी, छपरा निवासी स्वर्गीय मरई राम के पुत्र व सीवान के आंदर स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमृतेश कुमार व तेतरी, जिला रोहतास निवासी श्याम नारायण तिवारी के पुत्र संतोष तिवारी शामिल हैं.बताया जाता है कि आंदर स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमृतेश दो पुलिसकर्मियों और चालक के साथ सोनपुर मेला से अपने कार से लौट रहे थे. तभी छपरा सीवान-मुख्य मार्ग पर दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलदारी गांव के समीप एक लाइन होटल के पास ट्रक के साथ जबर्दस्त टक्कर हो गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. इस भीषण हादसे में कार के परखच्चे उड़ गये हैं. पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को अपने कब्जे में ले लिया है जबकि ट्रक चालक मौके से फरार बताया जाता है.

दोनों घायलों की स्थिति नाजुक

घटना की सूचना मिलते हीं दाउदपुर थानाध्यक्ष नवलेश व एएसआइ रंजीत कुमार अन्य पुलिसकर्मियों के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गये. उसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी जख्मी लोगों को उपचार के लिए एकमा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. जबकि दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. जिनकी हालत चिंताजनक बतायी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें