जामताड़ा. भाजपा जिला कार्यालय में सदस्यता अभियान 2024 को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने कहा कि 22 दिसंबर से 15 जनवरी तक पूरे राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान चलेगा. पिछले चुनाव में जो परिणाम आये हैं उसको भाजपा स्वीकार करते हुए भाजपा पूरे राज्य में जोर-जोर से सदस्यता अभियान चलायेगी. सदस्यता अभियान राज्यों में चुनाव के चलते नहीं कर चला पायी थी, लोकतंत्र का महापर्व बीत गया है. संगठन का महापर्व आ गया है. इसलिए हम सबको खुशी मनाना चाहिए कि सदस्यता के महापर्व में हमलोग जाने वाले हैं. सभी को संकल्प लेना होगा कि दोनों विधानसभा को मिलाकर एक लाख से ज्यादा नया सदस्य बनाना है और भाजपा को मजबूत बनाना है. जिला प्रभारी निवास मंडल ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार भारतीय जनता पार्टी की ओर से बैठक आयोजित की गयी, जिसमें आगामी कार्यक्रम सदस्यता अभियान के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया. सदस्यता अभियान के लिए टोल फ्री नंबर 8800002024 जारी किया गया. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री दिलीप हेंब्रम ने किया. मौके पर जिलाध्यक्ष सुमित शरण, भाजपा नेता माधव चंद्र महतो, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री मनीष दुबे, भाजपा नेता दुबराज मंडल, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश राय आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री मितेश शाह ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है