10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4968 परीक्षाथिर्यों में से 3508 ने दी परीक्षा

बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा संपन्न, 12 केंद्रों पर हुई परीक्षा को लेकर डीएम भी लेते रहे जायजा

लखीसराय. जिला मुख्यालय व इसके आसपास के 12 परीक्षा केंद्र पर कड़ी सुरक्षा, गहन चेकिंग के बीच बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गयी. कहीं से भी किसी तरह के कदाचार की कोई शिकायत नहीं मिली है. डीईओ यदुवंश राम के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए लखीसराय में निर्धारित 4968 अभ्यर्थियों में से 1460 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, जबकि 3508 ने परीक्षा में भाग लिया. परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही थी. जैमर लगे होने के साथ-साथ चेकिंग का विशेष ख्याल रखा गया.

एक घंटा पूर्व से ही अभ्यर्थियों के केंद्र में प्रवेश पर लगा दी गयी थी रोक

जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र परीक्षा शुरू होने से पूर्व से ही विभिन्न केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्था का जायजा ले रहे थे. आयोग के निर्देशानुसार एकल पाली में आयोजित परीक्षा को लेकर एक घंटा पूर्व से ही अभ्यर्थियों के केंद्र में प्रवेश पर रोक लगा दी गयी थी. सभी केंद्रों की चहारदीवारी से दो सौ गज की परिधि तक निषेधाज्ञा लागू थी. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीएम चंदन कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार भी लगातार परीक्षा केंद्र का दौरा कर रहे थे. वीक्षक एवं परीक्षार्थी के फोन या किसी तरह का कागज पुर्जा ले जाने पर रोक का अनुपालन किया गया. सबसे अधिक जिला मुख्यालय के राजकीय हसनपुर उच्च विद्यालय से 172 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें