सूर्यगढ़ा. नगर परिषद क्षेत्र के संत मेरी इंग्लिश स्कूल में शुक्रवार को तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट का समापन हुआ. इस स्पोर्ट्स इवेंट में ब्लू हाउस की टीम 555 अंकों के साथ पहले स्थान पर रही. जबकि ग्रीन हाउस की टीम 491 अंकों के साथ दूसरे तथा व्हाइट हाउस की टीम 471 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही. पुलिस अधीक्षक अजय कुमार समापन कार्यक्रम में शामिल हुए तथा अव्वल आयी टीम एवं प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया. मौके पर एसपी ने विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था की सराहना की. उन्होंने कहा कि विद्यालय में शिक्षक के साथ-साथ बच्चों को स्पोर्ट्स एवं कल्चरल प्रोग्राम में समान अवसर मिल रहा है. विद्यालय के बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं. बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए एसपी ने कहा कि आप पढ़ाई के साथ-साथ स्पोर्ट्स के क्षेत्र में भी अपना कॅरियर बना सकते हैं. इसके पहले एसपी के विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय परिवार ने उन्हें चादर एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य तिजो थॉमस, विद्यालय के संस्थापक सह संरक्षक विजय यादव सहित विद्यालय परिवार के लोग मौजूद रहे.
अंतिम दिन कई प्रतियोगिताओं का हुआ फाइनल
शुक्रवार को तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स इवेंट के अंतिम दिन कई प्रतियोगिताओं का फाइनल हुआ. सौ मीटर दौड़ के सीनियर गर्ल्स कैटेगरी में रेड हाउस की साक्षी सुमन ने बाजी मारी. जबकि सौ मीटर दौड़ सीनियर ब्वाॅयज कैटेगरी में ग्रीन हाउस के हर्ष कुमार अव्वल रहे. सीनियर ब्वाॅयज 800 मीटर दौड़ में व्हाइट हाउस के सोनू कुमार पहले स्थान पर रहे. सब जूनियर गर्ल्स 100 मीटर रेस में व्हाइट हाउस की अदिति सिंह ने बाजी मारी. सब जूनियर ब्वाॅयज 50 मीटर रेस में ग्रीन हाउस के चिंटू कुमार पहले स्थान पर रहे. सीनियर ब्वाॅयज 400 मीटर रेस में ग्रीन हाउस के हर्ष कुमार पहले स्थान पर रहे. जूनियर ब्वाॅयज 100 मीटर रेस में ब्लू हाउस के जयंत कुमार ने बाजी मारी. सब जूनियर गर्ल्स 50 मीटर रेस में व्हाइट हाउस की अंजली सिंह पहले स्थान पर रही. फ्रॉग जंप सब जूनियर ब्वाॅयज कैटेगरी में ब्लू हाउस के आयुष कुमार पहले स्थान पर रहे. हाई जंप जूनियर बॉयज कैटेगरी में ब्लू हाउस के शगुन कुमार पहले स्थान पर रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है