22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेनाल्टी शूटआउट से जीती बुधौलीबनकर की टीम

नरोत्तमपुर उच्च विद्यालय में खेला गया बिरसा मुंडा फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच, तीरंदाजी में नीरज ने मारी बाजी

कजरा. सहायक कमांडेंट मनु बेनीवाल के देखरेख में चल रहे भगवान बिरसा मुंडा कप का अंतिम व फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा. 16वीं वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट मनीष कुमार के निर्देशानुसार डी समवाय कजरा ने शुक्रवार को सामाजिक चेतना अभियान कार्यक्रम के तहत आयोजन हो रहा था. उच्च विद्यालय नरोत्तमपुर कजरा स्थित एसएसबी कैंप कजरा के मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधौलीबनकर व श्रीकिशुन कोड़ासी के बीच खेला गया. इसमें निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 गोल कर बराबरी पर रही. इसके बाद जीत के लिए पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया. इसमें बुधौलीबनकर ने श्रीकिशुनकोड़ासी को जोरदार टक्कर देते हुए 4-3 से अपनी बढ़त बना कर भगवान बिरसा मुंडा कप पर कब्जा जमा लिया.

कजरा में पहली बार हुई तीरंदाजी प्रतियोगिता

उच्च विद्यालय नरोत्तमपुर कजरा स्थित एसएसबी कैंप कजरा के मैदान में शुक्रवार को तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस आयोजन में आदिवासी क्षेत्र के कुल नौ युवाओं ने हिस्सा लिया. इसमें कानीमोह निवासी नीरज कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया. वहीं घोघरघाटी के अजय कुमार दूसरे स्थान पर रहे. जबकि श्रीकिशुन कोड़ासी के अमर कुमार ने तीसरे स्थान पर अपना जगह बनाया.

आदिवासी युवाओं को तीरंदाजी में दिख रहा बेहतर भविष्य

मौके पर सहायक कमांडेंट मुन बेनीवाल ने बताया कि आदिवासी क्षेत्र होने के कारण यहां के आदिवासी युवाओं को तीरंदाजी में बेहतर भविष्य दिख रहा है. अगर इन युवाओं पर सरकार ध्यान दें तो ये देश के लिए खेलेंगे. इन्हें प्रैक्टिस के लिए मैदान व अच्छे कोच की आवश्यकता है. इससे क्षेत्र युवाओं में भी खेल के प्रति रूचि बढ़ेगा. इन सभी प्रतिभागियों को शनिवार को उच्च विद्यालय नरोत्तमपुर कजरा स्थित एसएसबी कैंप कजरा के मैदान में सम्मानित किया जायेगा. इसमें डीएम मिथलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार, एएसपी अभियान मोती लाल के अलावे अन्य आला अधिकारी मौजूद होंगे. इसके साथ ही एसएसबी 16वीं वाहिनी द्वारा चलाये जा रहे सामाजिक चेतना अभियान का समापन भी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें