21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : रिटायर्ड प्रोफेसर के घर से 30 हजार नकद और 10 लाख के जेवरात की चोरी

Begusarai News : खोदावंदपुर के एक रिटायर्ड प्रोफेसर के घर का ताला काटकर गुरुवार की बीती चोरों ने नगदी, जेवरात सहित लगभग 12 लाख की संपत्ति गायब कर दिया.

खोदावंदपुर. खोदावंदपुर के एक रिटायर्ड प्रोफेसर के घर का ताला काटकर गुरुवार की बीती चोरों ने नगदी, जेवरात सहित लगभग 12 लाख की संपत्ति गायब कर दिया. यह घटना बाड़ा गांव के अवकाशप्राप्त प्रो कृष्ण कुमार झा के घर में घटी. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जमा हो गयी और इसकी सूचना खोदावंदपुर पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गये. घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि पीड़ित गृहस्वामी व अवकाशप्राप्त प्रोफेसर कृष्ण कुमार झा ने अपने पत्नी व सेवानिवृत्त शिक्षिका रेखा झा के हर्ट का ऑपरेशन कराने के लिए गत सात दिसंबर को ही रांची गये हुए थे. इसी बीच 12 दिसंबर की बीती रात अज्ञात चोरों ने घर के ग्रिल गेट का ताला काटकर 30 हजार रुपये नगद, 10 लाख रुपये का आभूषण सहित लगभग 12 लाख की संपत्ति गायब कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार गृहस्वामी अपनी अनुपस्थिति में घर की देखरेख की जिम्मेदारी बगल के एक पड़ोसी स्वर्गीय भदई पासवान के पुत्र अमीरकांत पासवान को दिया था. शुक्रवार की सुबह अमीरकांत पासवान ने ही पड़ोसियों को चोरी के घटना की जानकारी दी. हलांकि स्थानीय लोगों ने बताया कि गृहस्वामी के आने के बाद ही स्पष्ट जानकारी मिल सकेगा कि कितने रुपये नगद, कितने का सोना चांदी व कौन सी समाग्रियां गायब हुई है. घटना की सूचना मोबाइल से गृहस्वामी को भी दिया जा चुका है. उन्होंने बताया कि गृहस्वामी से बातचीत कर एवं घटना को देखने से लगता है कि कटर मशीन से छह गेट का ताला काटकर एवं तीन गोदरेज का लॉक तोड़कर उसमें रखे करीब 10 लाख रुपये मूल्य के सोने के जेवरात, चांदी के 15 सिक्के, 30 हजार रुपये नगद व कीमती कपड़े सहित लगभग 12 लाख की संपत्ति गायब होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

चोरी की घटना को लेकर लोगों में दहशत

बताते चलें कि खोदावंदपुर में चोरों का आतंक चरम पर है. विगत आठ दिसंबर की रात्रि में सागी चौक के समीप राजेन्द्र चौधरी के पुत्र अशोक चौधरी के दुकान के शटर का ताला काटकर चोरों ने 3600 रुपये नगद समेत अन्य कई सामग्री गायब कर दिया था. इससे पूर्व विगत 26 नवम्बर को फफौत गांव निवासी नजमा खातून के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने घर से जेवरात व कीमती सामान भी गायब कर दिया था, परंतु अबतक पुलिस का हाथ खाली है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी मिली है, पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी है. गृहस्वामी के आने के बाद ही घटना की स्पष्ट जानकारी मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें