आरा.
शहर के नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर मुहल्ले की पश्चिम गुमटी के पास शुक्रवार की मध्य रात्रि घर के दरवाजे पर चढ़कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गयी. घरवालों की ओर से दो से तीन राउंड फायरिंग करने का आरोप लगाया जा रहा है. हालांकि दरवाजा नहीं खोलने के कारण घर के सदस्य बाल-बाल बच गये. इधर घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए भाग रहे एक नाबालिग हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार नाबालिग के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल बरामद की गयी है. घटनास्थल से पुलिस को दो खोखा भी मिला है. जबकि तीन बदमाश गली में खड़ी बाइक में तोड़फोड़ करते भाग निकले. फायरिंग की घटना अरविंद सिंह के किराए के घर पर हुई है. मूल रूप से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदेया गांव के रहनेवाले अरविंद सिंह अपने परिवार के साथ जगदेव नगर पश्चिमी गुमटी के पास ब्रजेश सिंह के मकान में किराये पर रहते हैं. इस संबंध में उनकी पत्नी शारदा सिंह के बयान पर जगदेव नगर मुहल्ले के चार लड़कों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. हालांकि फायरिंग का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है. प्राथमिकी में शारदा सिंह की ओर से कहा गया है कि वह अपने परिवार के साथ ब्रजेश सिंह के घर में निचले तल्ले पर रहती हैं. शुक्रवार मध्य रात्रि करीब ढाई बजे किसी द्वारा उनके घर का दरवाजा खटखटाया गया. उस पर उन्होंने कहा कि कौन है? तब उनके दरवाजे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गयी. फायरिंग की आवाज सुन डर के कारण उन्होंने दरवाजा नहीं खोला और डायल 112 पुलिस वाहन को सूचना दी. उस पर तत्काल डायल 112 पुलिस वाहन पहुंची और उन लोगों के सहयोग से भाग रहे एक नाबालिग हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि तीन अन्य बाइकों में तोड़फोड़ करते भाग निकले. पकड़े गये हमलावर के पास से एक पिस्टल और उनके दरवाजे के बाहर दो खोखा बरामद किया गया. इधर, पुलिस प्राथमिकी दर्ज करते हुए घटना के कारणों की छानबीन और अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है