बेगूसराय. जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने और निचले स्तर तक लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है. इसको लेकर अब शहरी और पंचायत स्तर तक के स्वास्थ्य केंद्रों को बेहतर बनाते हुए उन्हें राष्ट्रीय क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्वास) सर्टिफिकेट दिलाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए सदर प्रखंड अंतर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेलिया पोखर का राष्ट्रीय टीम ने निरीक्षण किया. जिसमें टीम के सदस्यों ने एनक्वास से संबंधित यूपीएचसी के बेहतर सुविधा क्या होनी चाहिए उस हेतु चेकलिस्ट थी, उन्होंने उस चेकलिस्ट के आधार पर गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा देने की मॉनिटरिंग की.
दो सदस्यीय टीम ने की इंक्वास प्रमाणीकरण के लिए जांच
टीम में डॉ रामा मलिक और डॉ मनीष कुमार त्रिपाठी शामिल थे. जिन्होंने सभी बिंदुओं की गहनता से जांच की. इसके लिए बारह विचारणीय विषयों की सभी मानकों वाली एक जांच सूची के जिसमें सर्विस प्रोविजन, पेशेंट राइट, इनपुट, सपोर्ट सिस्टम, क्लीनिकल सर्विसेज, इन्फेक्शन कंट्रोल, क्वालिटी मैनेजमेंट और आउट कम इंडिकेटर पर काम किया जा रहा है. साथ ही, सभी 12 स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने वाले स्वास्थ्य केंद्र को लगभग 125 मापन योग्य घटकों और 550 जांच बिंद पर मूल्यांकन किया गया.प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 12 प्रकार की सेवा है आवश्यक
सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के गाइडलाइन के अनुसार शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुल 12 प्रकार की सेवाओं का होना अनिवार्य है. जिसमें मातृ स्वास्थ्य देखभाल एवं परामर्श, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य संबंधित सेवाएं, बाल्यावस्था एवं किशोर स्वास्थ्य परामर्श एवं सेवाएं, राष्ट्रीय कार्यक्रमों के अनुसार संचारी रोगों का प्रबंधन, परिवार नियोजन एवं गर्भनिरोधक सेवाएं, संचारी रोग, ओपीडी संबंधी सेवाएं व गैर संचारी रोगों की खोज, जांच एवं टीबी, कुष्ठ रोगों का सामान्य प्रबंधन शामिल है. वहीं, अन्य स्वास्थ्य सेवाओं में ईएनटी से संबंधित बीमारियों की जांच एवं सामान्य प्रबंधन, दंत देखभाल से संबंधित सामान्य सेवाएं एवं परामर्श, मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं की जांच एवं सामान्य प्रबंधन, सामान्य वृद्धावस्था स्वास्थ्य देखभाल एवं प्रशामक देखभाल सेवाएं तथा सामान्य आपातकालीन सेवाएं शामिल हैं तभी एनक्वास प्रमाणीकरण के लिए योग्य माना जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है